Asia Cup Schedule 2025: एशिया कप के सभी मैचों की लिस्ट यहां देखिए, भारत-पाकिस्तान समेत जानिए कब, कहां, किसकी होगी टक्कर

Asia Cup Schedule 2025: एशिया कप के सभी मैचों की लिस्ट यहां देखिए, भारत-पाकिस्तान समेत जानिए कब, कहां, किसकी होगी टक्कर
Asia Cup 2025 IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को है.

Story Highlights:

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है लेकिन मैच यूएई में होंगे.

एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

2025 Asia Cup Full Schedule: एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर खेला जाना है. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा और 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. आखिरी बार 2023 में एशिया कप हुआ था और तब 50 ओवर फॉर्मेट था. एशियन क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट को आईसीसी वर्ल्ड कप के हिसाब से बदलती रहती है. एशिया कप 2025 शेड्यूल जारी हो चुका है और इसके तहत सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी के मैदान में खेले जाएंगे. इसइस बार आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में रखा गया है.

एशिया कप 2025 में कौनसी टीम किस ग्रुप है शामिल

एशिया कप ग्रुप ए- भारत (ए1), पाकिस्तान (ए2), यूएई, ओमान.

एशिया कप ग्रुप बी- श्रीलंका (बी1), बांग्लादेश (बी2), अफगानिस्तान, हांग कांग.

Asia Cup 2025: कितने ग्रुप्स में बंटी हैं 8 टीमें और किस फॉर्मेट के तहत खेले जाएंगे मैच? जानें टूर्नामेंट का पूरा क्वालिफिकेशन प्रोसेस