2025 Asia Cup Full Schedule: एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर खेला जाना है. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा और 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. आखिरी बार 2023 में एशिया कप हुआ था और तब 50 ओवर फॉर्मेट था. एशियन क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट को आईसीसी वर्ल्ड कप के हिसाब से बदलती रहती है. एशिया कप 2025 शेड्यूल जारी हो चुका है और इसके तहत सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी के मैदान में खेले जाएंगे. इसइस बार आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में रखा गया है.
एशिया कप 2025 में कौनसी टीम किस ग्रुप है शामिल
एशिया कप ग्रुप ए- भारत (ए1), पाकिस्तान (ए2), यूएई, ओमान.
एशिया कप ग्रुप बी- श्रीलंका (बी1), बांग्लादेश (बी2), अफगानिस्तान, हांग कांग.