Asia Cup 2025: कितने ग्रुप्स में बंटी हैं 8 टीमें और किस फॉर्मेट के तहत खेले जाएंगे मैच? जानें टूर्नामेंट का पूरा क्वालिफिकेशन प्रोसेस

Asia Cup 2025: कितने ग्रुप्स में बंटी हैं 8 टीमें और किस फॉर्मेट के तहत खेले जाएंगे मैच? जानें टूर्नामेंट का पूरा क्वालिफिकेशन प्रोसेस
एशिया कप जीतने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है

एशिया कप में कुल 8 टीमें हैं

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में एशिया की शानदार क्रिकेट टीमें एक साथ टी20 के रोमांचक मुकाबले में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार का टूर्नामेंट कई कारणों से खास है. ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं, भारत-पाकिस्तान का जोरदार मुकाबला होगा, और जगह बदलने की वजह से यह और भी मजेदार होगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट का क्या फॉर्मेट है और किस तरह टीमें अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी. चलिए जानते हैं सबकुछ. 

यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को शुरू होगा और 28 सितंबर को फाइनल के साथ खत्म होगा. इसमें दो ग्रुप होंगे, हर ग्रुप में चार टीमें. हर ग्रुप की दो सबसे अच्छी टीमें सुपर फोर में जाएंगी. फिर सुपर फोर की दो टॉप टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. इस बार ओमान और हांगकांग जैसी टीमें भी खेल रही हैं, जो ग्रुप स्टेज में कुछ चौंकाने वाले नतीजे ला सकती हैं.

कहां होंगे मैच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई: 11 मैच, जिसमें फाइनल भी शामिल है.
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी: 8 मैच.

सारे मैच यूएई के इन दो मैदानों पर होंगे. भारत और पाकिस्तान का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई में होगा, और फाइनल भी यहीं खेला जाएगा.

भारत vs पाकिस्तान: सबसे बड़ा धमाल

सबसे ज्यादा उत्साह भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर है, जो 14 सितंबर को दुबई में होगा. अगर दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचीं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ सकती हैं. और अगर फाइनल में पहुंचे, तो 28 सितंबर को तीसरा मुकाबला हो सकता है. यानी, तीन बार का जबरदस्त रोमांच!

यूएई में क्यों?

पहले भारत को मेजबानी मिली थी, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने फैसला किया कि टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए ताकि पाकिस्तान समेत सभी टीमें बिना किसी परेशानी के खेल सकें. यूएई के शानदार मैदान और अनुभव की वजह से यह सबसे अच्छा विकल्प था.
 

AUS VS SA: डेवाल्ड ब्रेविस के धुआंधार शतक ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में दिलाई 53 रन से जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट