Asia Cup 2025 Tickets: कैसे खरीद सकते हैं एशिया कप मैच के टिकट्स? दाम से लेकर ऑनलाइन बुकिंग तक, यहां जानें सभी डिटेल्‍स

Asia Cup 2025 Tickets: कैसे खरीद सकते हैं एशिया कप मैच के टिकट्स? दाम से लेकर ऑनलाइन बुकिंग तक, यहां जानें सभी डिटेल्‍स

Story Highlights:

यूएई में 9 से 28 सितंबर के बीच एशिया कप खेला जाएगा.

भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी.

Asia Cup 2025 Tickets:  एशिया कप 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी इस तैयारी की शुरुआत मैच टिकट्स से होती हैं. एशिया कप के मैचों की टिकट्स कितने की है, जालसाजी से बचते हुए सही जगह से टिकट्स कैसे बुक करना जैसे हर डिटेल्‍स फैंस को यहां पर मिलेगी.

कहां से कर सकते हैं टिकट्स बुक

एमिरेट्स क्रिकेट के अनुसार भारत और पाकिस्‍तान मैच समेत बाकी सभी मैचों के टिकट्स Platinumlist.net पर उपलब्ध हैं.

टिकट्स ब्रिकी ग्रुप

टिकट्स बिक्री के लिए मैचों को दो प्रकार के ग्रुप में बांटा गया है. अबु धाबी और दुबई में 9, 11, 12, 15, 16, 17, 18, 19, 23 और 25 सितंबर को होने वाले मुकाबलों के सिंगल मैच टिकट उपलब्‍ध हैं. यानी फैंस एक मैच का भी टिकट खरीद सकते हैं. जबकि दुबई में 10, 14, 20, 21, 24, 26 और 28 सितंबर को होने वाले इन सात मैचों के टिकट्स पैकेज के रूप मिलेंगे. यानी फैंस इन सातों मैच के टिकट पैकैज के जरिए ही खरीद सकते हैं. पैकेज वाले मैच में भारत बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्‍तान सुपर फोर के चार मैच और फाइनल शामिल है.

मैच टिकट्स की कीमत

एशिया कप के मैचों की टिकट्स के दाम 14.17 अमेरिकी डॉलर यानी 1247 भारतीय रुपये से शुरू होती है, मगर भारत के मैचों की शुरुआती इससे कई गुना महंगे हैं. 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का टिकट शुरुआत में केवल सात मैचों के पैकेज के जरिए ही खरीदा जा सकता था, जिसकी जनरल टिकट की कीमत 396.72 अमेरिकी डॉलर यानी 34929 भारतीय रुपये के करीब हैं. इस पैकेज में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा छह अन्य मैच, भारत बनाम यूएई, सुपर फोर के मुकाबले B1 बनाम B2, A1 बनाम A2, A1 बनाम B1, A1 बनाम B2 और टूर्नामेंट का फ़ाइनल शामिल है. इस पैकेज में प्रीमियम, पैवेलियन, प्‍लेटिनियम, ग्रैंड लॉन्‍ज की कीमत 835.97 अमेरिकी डॉलर (73,602 रुपये) से लेकर 3683.95 अमेरिकी डॉलर (3,24,353 रुपये) तक है.