भारतीय टेस्ट टीम का वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए 24 सितंबर को ऐलान होना है. इससे पहले करुण नायर ने धमाकेदार बैटिंग से सेलेक्टर्स को मैसेज भेज दिया. उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कैप्टन के थिम्मापैया मेमोरियल टूर्नामेंट में गोवा टीम के खिलाफ चौथी पारी में 151 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. करुण नायर चौथे नंबर पर बैटिंग को उतरे थे. उन्होंने 169 गेंद खेली और 12 चौकों व दो छक्कों से शतकीय पारी खेली. इससे केएससीए सेक्रेटरीज इलेवन ने 265 रन के लक्ष्य को महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
करुण नायर की यह पारी ऐसे समय पर आई है जब कहा जा रहा है कि उन्हें भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है. उन्हें आठ साल बाद इंग्लैंड सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था. लेकिन वह इंग्लिश टीम के सामने कमाल नहीं कर पाए. ऐसे में उनकी जगह खतरे में पड़ गई. कहा जा रहा है कि नायर की जगह सेलेक्टर्स देवदत्त पडिक्कल को ले सकते हैं.
करुण नायर ने पहली पारी की नाकामी के बाद ठोका शतक
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सामने मुकाबले में नायर पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 21 गेंद खेली और तीन रन बना पाए. इस पारी में उनकी टीम 276 रन पर सिमट गई. इससे पहले गोवा ने ललित यादव के नाबाद 113 रन के दम पर 338 रन बनाए थे. गोवा की दूसरी पारी 202 रन तक चली. इससे केएससीए को 265 का लक्ष्य मिला. उसने रनों का पीछा करते हुए 85 रन पर चार विकेट गंवा दिए. लेकिन करुण ने पी ध्रुव (65) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 181 रन की अटूट साझेदारी करते हुए 66.4 ओवर में टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया.
ध्रुव ने 102 गेंद का सामना किया और पांच चौकों से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. गोवा के पास अर्जुन तेंदुलकर, ललित यादव, वी कौशिक जैसे गेंदबाज थे. कौशिक कुछ समय पहले तक कर्नाटक के लिए ही खेला करते थे.ॉ