रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी इस सीजन बल्ले से धमाल मचाने वाले करुण नायर का बल्ला जमकर गरजा. करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरल के सामने शतक जड़ा तो अपने हाथ की अंगुलियों से 'नौ' का इशारा ड्रेसिंग रूम की तरफ किया. जिसके बाद से ये कयास लगायए जा रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. जिसका जवाब शतक जड़ने के बाद करुण नायर ने खुद दिया.
करुण नायर ने क्या कहा ?
करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन शतक जड़ने और 132 रन की पारी खेलने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान 'नौ' का इशारा करने के बाद कहा,
वो चीज वास्तव में साइड-आर्मर्स के लिए थी. मैंने उन्हें अपना नौवां शतक बनाने के बारे में बताया था. लेकिन आप इसे जिस तरह से चाहें ले सकते हैं.
करुण नायर ने ठोका सीजन का नौवां शतक
वहीं करुण नायर की बात करें तो इस सीजन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक जेड और उसके बाद रणजी ट्रॉफी में इस सीजन उन्होंने अपना चौथा शतक ठोका. इस तरह कुल नौवां शतक ठोकने के बाद उन्होंने अपने हाथ से नौवें शतक का इशारा किया था. हालांकि साल 2017 से टीम इंडिया से बाहर चलने वाले करुण नायर अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं और कहीं न कहीं वो चयनकर्ताओं को भी याद दिलाना चाहते हैं कि एक सीजन में नौ शतक जड़ने के बाद भी वह बाहर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-