साउदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्या ओडिशा के बीच लेजेंड्स लीग क्रिकेट का हाईवोल्टेज फाइनल खेला गया. फाइनल में दोनों टीमों ने चौके- छक्कों की बारिश की और बराबर रन बनाए. जिसके बाद सुपर ओवर में लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का विजेता तय हुआ. फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके केदार जाधव की साउदर्न टीम ने इरफान पठान की अगुआई वाली कोणार्क को सुपर ओवर में हराकर खिताब अपने नाम किया.
पहले बैटिंग करने उतरी साउदर्न ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. जवाब में कोणार्क की टीम भी 20 ओवर में इतने ही रन बना पाई.जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए कोणार्क ने 13 रन बनाए. इसके बाद 14 रन के टारगेट के जवाब में उतरी साउदर्न ने मार्टिन गप्टिल के लगातार दो छक्के की मदद से एक गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली.
मसाकाद्जा की शानदार फिफ्टी
टॉस जीतकर कोणार्क के कप्तान इरफान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बैटिंग करने आई साउदर्न की शुरुआत काफी खराब हुई थी. साउदर्न ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था, मगर इसके बाद मार्टिन गप्टिल, हैमिल्टन मसाकाद्जा और पवन नेगी ने मिलकर साउदर्न की पारी को संभाल लिया. गप्टिल ने 25 गेंदों में 27 रन बनाए. जगकि मसाकाद्जा ने 58 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और पांच छक्के लगाए. पवन नेगी ने 24 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली.
यूसुफ पठान ने मुकाबले को बनाया रोमांचक
165 रन के टारगेट के जवाब में उतरी कोणार्क ने अपने 3 विकेट महज 37 रन पर ही गंवा दिए थे. कोणार्क का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. दिलशान मुनवीर, रिचर्ड लेवी और कप्तान इरफान पठान 5.2 ओवर के अंदर ही आउट हो गए. टीम पर एकतरफा हार का संकट मंडराने लगा था, मगर तभी यूसुफ पठान ने मैदान पर आकर बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने चौके- छक्कों की बारिश कर दी.
पठान ने 38 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और 8 छक्के लगाए. यानी अपनी तूफानी पारी में 72 रन तो उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर ही जोड़ लिए थे. यूसुफ की तूफानी पारी के दम पर कोणार्क साउदर्न के स्कोर की बराबरी कर पाई और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया. जहां कोणार्क ने एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए. सुपर ओवर में यूसुफ ने सात रन बनाए. 14 रन का टारगेट केदार जाधव की टीम ने पांच गेंदों पर एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें