कोहली के फैसले से हैरान नहीं केविन पीटरसन, कहा- भारत की किस्‍मत अच्‍छी है कि...

कोहली के फैसले से हैरान नहीं केविन पीटरसन, कहा- भारत की किस्‍मत अच्‍छी है कि...

अल अमीरात (ओमान). टीम इंडिया की कप्‍तानी का मुद्दा न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. सिर्फ चार महीनों के वक्‍त में विराट कोहली अब किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम के कप्‍तान नहीं रहे हैं. पिछले साल कोहली ने टी20 टीम की कप्‍तानी छोड़ी तो कुछ दिन बाद ही वनडे टीम की कमान उनसे छीन ली गई. इन दोनों प्रारूपों में अब रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्‍तान बनाए गए हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में हार के बाद कोहली ने इस प्रारूप की कप्‍तानी भी छोड़ दी है और जल्‍द ही टीम इंडिया को टेस्‍ट क्रिकेट में भी नया कप्‍तान मिल जाएगा. हालांकि इस मामले में अब इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज केविन पीटरसन ने भी अपना रुख साफ किया है. स्‍पोटर्स तक से खास बातचीत में केविन पीटरसन ने कहा है कि उन्‍हें विराट के कप्‍तानी छोड़ने के फैसले से जरा भी हैरानी नहीं है. इसके अलावा उन्‍होंने नए कप्‍तान से लेकर विराट के कप्‍तानी छोड़ने की वजह तक पर अपनी राय जाहिर की.

बायो बबल्‍स में रहना सिर्फ खिलाड़ी नहीं उसके परिवार के लिए भी मुश्किल    
केविन पीटरसन ने विराट कोहली के कप्‍तानी छोड़ने के फैसले का तार बायो बबल से होने वाली मानसिक थकान से जोड़ा. उन्‍होंने कहा, विराट एक एंटरटेनर हैं और किसी भी खिलाड़ी के लिए इन बायो बबल्‍स में रहना बेहद मुश्किल होता है. इससे न सिर्फ खिलाडि़यों पर असर पड़ता है बल्कि उनका परिवार भी प्रभावित होता है. एक खिलाड़ी के तौर पर अगर आप दर्शकों के बिना खेलते हैं तो ये काफी मुश्किल होता है. इसलिए मैं विराट के फैसले से बिल्‍कुल भी हैरान नहीं हूं.

भारत लकी है कि उसके पास इतने विकल्‍प 
केविन पीटरसन ने टेस्‍ट क्रिकेट में भारतीय टीम के संभावित कप्‍तान को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्‍होंने कहा, भारत इस मामले में काफी खुशकिस्‍मत है कि उसके पास कप्‍तानी के इतने सारे विकल्‍प मौजूद हैं. मैं रोहित शर्मा को कप्‍तान बनाना चाहता. वो एक बेहतरीन लीडर हैं. जिस तरह वो अगुआई करते हैं मुझे वो तरीका बेहद पसंद है. वो शानदार फैसले लेते हैं जो हमने मुंबई इंडियंस में देखे हैं. इस टीम को उन्‍होंने कई सारे खिताब भी जिताए हैं. इसके अलावा मेरे हिसाब से ऋषभ पंत को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी जानी चाहिए. इन सबसे महत्‍वपूर्ण बात ये है कि मैं देखना चाहता हूं कि राहुल द्रविड़ इस टीम को लेकर कैसे आगे बढ़ते हैं.