करुण नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का पहाड़ खड़ा किया था. लेकिन रणजी ट्रॉफी में वापस आने पर रन नहीं आए. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में विदर्भ का यह बल्लेबाज 39 रन बना सका. बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद ने पहली पारी में विदर्भ की बैटिंग को धराशायी किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए जिससे विदर्भ की टीम 165 रन पर ढेर हो गई. खलील ने 37 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया और इनमें करुण नायर भी शामिल थे. इसके जवाब में राजस्थान ने भी पहले दिन के खेल के बाद पांच विकेट पर 101 रन बना लिए.
खलील ने नई गेंद की जिम्मेदारी अनिकेत चौधरी के साथ संभाली और पहली गेंद पर चौका खाने क बाद अगली ही गेंद पर ध्रुव शौरी (4) को आउट कर दिया. इसके बाद अमन मोखाडे (3) को विकेट के पीछे कैच कराया. यश राठोड़ (5), करुण नायर (39), हर्ष दुबे (4) को आउट कर खलील ने विदर्भ का स्कोर छह विकेट पर 84 रन कर दिया. खलील ने पांच में से तीन बल्लेबाजों को विकेटकीपर समर्पित जोशी के हाथों कराकर आउट किया. बाएं हाथ के फिरकी बॉलर मानव सुथार को तीन और कुकना अजय सिंह को दो विकेट मिले. विदर्भ की ओर से नायर 39 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके बाद कप्तान अक्षय वाडकर और नचिकेत भुटे ने 34-34 रन बनाए.
खलील को डेब्यू के 8 साल बाद मिले 5 विकेट
खलील ने आठ साल पहले 2017 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था लेकिन उन्होंने अब जाकर करियर में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं. हालांकि इस फॉर्मेट में यह उनका 18वां ही मैच है. खलील को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिजर्व में रखा गया था. लेकिन चोट की वजह से हटना पड़ा था. बाद में उनकी जगह यश दयाल को शामिल किया गया था.
राजस्थान की बैटिंग भी इसके जवाब में लड़खड़ा गई. ओपनर अभिजीत तोमर (5) और सुथार (7) दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. युवा कार्तिक शर्मा 16 रन बनाए सके तो अनुभवी दीपक हुड्डा खाता खोले बिना आउट हुए. ऐसे में कप्तान महिपाल लोमरोड (44) ने एक छोर थाम लिया. शुभम गढ़वाल ने तेजी से 22 रन बनाए लेकिन वह आखिरी आधे घंटे में आउट हो गए.
ये भी पढ़ें