करुण नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का पहाड़ खड़ा किया था. लेकिन रणजी ट्रॉफी में वापस आने पर रन नहीं आए. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में विदर्भ का यह बल्लेबाज 39 रन बना सका. बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद ने पहली पारी में विदर्भ की बैटिंग को धराशायी किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए जिससे विदर्भ की टीम 165 रन पर ढेर हो गई. खलील ने 37 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया और इनमें करुण नायर भी शामिल थे. इसके जवाब में राजस्थान ने भी पहले दिन के खेल के बाद पांच विकेट पर 101 रन बना लिए.
चोट की वजह से छोड़ना पड़ा ऑस्ट्रेलिया दौरा, अब पांच विकेट लेकर मचाया तहलका, करुण नायर और उनकी टीम का बिगाड़ दिया खेल
करुण नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का पहाड़ खड़ा किया था. लेकिन रणजी ट्रॉफी में वापस आने पर रन नहीं आए. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में विदर्भ का यह बल्लेबाज 39 रन बना सका.

SportsTak
अपडेट:

खलील अहमद (बीच में)