कायरन पोलार्ड ने फाफ डु प्लेसी की टेक्सास सुपर किंग्स के मुंह से जीत छीनते हुए MI न्यूयॉर्क को मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंचा दिया है. जहां अब उसका मुकाबला 13 जुलाई को वाशिंगटन फ्रीडम से होगा, जिसने सुपर किंग्स के खिलाफ पहला क्वालिफायर बारिश के कारण धुलने पर पॉइंट टेबल में टॉप रहने के आधार पर फाइनल में जगह बनाई थी. सुपर किंग्स ने निकोलस पूरन की न्यूयॉर्क को 167 रन का टारगेट दिया था, जहां तक पहुंचना न्यूयॉर्क के लिए एक समय मुश्किल लग नजर आ रहा था, मगर फिर पोलार्ड और पूरन ने 40 गेंदों में 89 रन की अटूट पार्टनरशिप करके एक ओवर पहले ही न्यूयॉर्क को सात विकेट से जीत दिला दी.
पूरन और पोलार्ड का तूफान
19वें ओवर की शुरुआती पांच गेंदों में पोलार्ड ने दो चौके लगाए.इसके बाद मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर की आखिरी गेंद पर पूरन ने छक्का लगाकर न्यूयॉर्क की शानदार जीत की कहानी लिख दी. न्यूयॉर्क ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए. पूरन ने 36 गेंदों में नॉटआट 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं पोलार्ड ने 22 गेंदों में 47 रन ठोके. उन्होंने भी चार चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा ओपनर मोनांक पटेल ने 39 गेंदों में 49 रन बनाए.
सुपर किंग्स की खराब शुरुआत
इससे पहले सुपर किंग्स ने कप्तान डु प्लेसिस और अकील हुसैन की फिफ्टी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए. सुपर किंग्स ने एक समय 72 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. डु प्लेसिस एक छोर पर टिके रहे. उनके रूप में सुपर किंग्स को 12.4 ओवर में 85 रन के स्कोर पर 5वां झटका लगा. डु प्लेसिस 42 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद अकील हुसैन ने डेवॉन फरेरा के मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 45 गेंदों में नॉटआउट 81 रन की पार्टनरशिप हुई. अकील हुसैन ने 32 गेंदों में नॉटआउट 55 रन बनाए, जबकि फरेरा 20 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.