भारतीय बल्लेबाज किरण नवगिरे ने 17 अक्टूबर को सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में 34 गेंद में शतक ठोक दिया. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ 35 गेंद में 14 चौकों और सात छक्कों से नाबाद 106 रन की पारी खेली. किरण नवगिरे के शतक से महाराष्ट्र ने 111 रन के लक्ष्य को आठ ओवर में ही हासिल कर लिया. इनमें से 106 रन तो अकेले नवगिरे के बल्ले से आए. पंजाब की टीम पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 110 रन ही बना सकी.
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाई. निचले क्रम में प्रिया कुमारी ने 23 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 30 और अक्षिता भगत ने 12 गेंद में दो चौकों से 16 रन बनाते हुए टीम को 100 के पार कराया. महाराष्ट्र की तरफ से एए पाटिल और बीएम मिराजकर ने दो-दो शिकार किए.
किरण नवगिरे ने सबको पीटा
इसके बाद महाराष्ट्र ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर ईश्वरी सावकर एक रन बनाने के बाद दूसरे ही ओवर में आउट हो गई. लेकिन इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की फैन नवगिरे का तूफानी खेल देखने को मिला. उन्होंने रनों की सुनामी ला दी. दूसरे छोर से उनका साथ दे रही एमआर मागरे ने केवल 10 गेंद खेली और छह रन बनाकर नाबाद रही. नवगिरे ने पंजाब की किसी बॉलर को नहीं बख्शा. उन्होंने अक्षिता के एक ओवर से 24, प्रिया के एक ओवर से 30 रन बटोरे.
महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नवगिरे ने 34 गेंद में टी20 शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले घरेलू महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सॉफी डिवाइन के नाम था. उन्होंने 2021 में सुपर स्मैश में 36 गेंद में सैकड़ा लगाया था.