केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज ने T20 मैच की पहली चार गेंदों पर जड़े लगातार चार गगनचुंबी छक्के, देखें विस्फोटक VIDEO

केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज ने T20 मैच की पहली चार गेंदों पर जड़े लगातार चार गगनचुंबी छक्के, देखें विस्फोटक VIDEO
लवनिथ सिसोदिया

Story Highlights:

लवनिथ सिसोदिया ने कमाल कर दिया है

लवनिथ ने लगातार 4 छक्के ठोके

25 साल के कर्नाटक के बल्लेबाज लवनिथ सिसोदिया ने बुधवार को मैदान पर ऐसी धमाकेदार शुरुआत की कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे सिसोदिया को भले ही अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम में खेलने का मौका न मिला हो, लेकिन उन्होंने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 के 19वें लीग मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए ओपनिंग करते हुए इतिहास रच दिया. मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वडेयार मैदान पर मिस्टिक्स ने मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ 210 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, और सिसोदिया ने पारी की पहली चार गेंदों पर लगातार चार गगनचुंबी छक्के जड़कर तहलका मचा दिया.

पिछले साल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए में खरीदे गए सिसोदिया ने इस मैच में 13 गेंदों का सामना किया और एक चौके व पांच छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी ने गुलबर्गा मिस्टिक्स को 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 211 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की.

सिसोदिया ने अब तक 15 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ पारियों में 127.83 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं. मौजूदा महाराजा ट्रॉफी सीजन में उन्होंने सात मैचों में 201.22 की शानदार स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से यह साबित कर आगामी आईपीएल सीजन में अगर उन्हें खेलने का मौका मिला वो जरूर अपने टैलेंट का नजारा दिखाएंगे.

शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनना चाहिए भारत का अगला वनडे कप्तान, अंबाती रायडू का चौंकाने वाला बयान