भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल पिता बन गए. उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है. यह स्टार दंपती का पहला बच्चा है. अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए मां बनने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेटी का जन्म 24 मार्च को हुआ. इस वजह से केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच छोड़ दिया था. वे पत्नी के साथ रहने के लिए घर चले गए थे.
राहुल और अथिया ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी. दोनों ने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में फेरे लिए थे. राहुल और अथिया ने कई साल तक डेटिंग की थी. इसके बाद शादी करने का फैसला लिया. अथिया शेट्टी ने 19 नवंबर 2024 को बताया था कि वह प्रेगनेंट हैं और 2025 में बच्चे को जन्म देंगी.
राहुल ने छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का मैच
केएल राहुल ने पिता बनने की वजह से आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच छोड़ दिया. वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. उन्हें मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में लिया गया था. जानकारी के अनुसार, राहुल 22 मार्च को दिल्ली टीम के साथ थे. लेकिन 23 मार्च को वाइजैग से मुंबई चले गए. उन्हें जानकारी मिल गई थी कि अथिया किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती है. कहा जा रहा है कि राहुल दिल्ली के अगले आईपीएल मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह मुकाबला 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से वाईजैग में होना है.
अथिया शेट्टी ने किया है बॉलीवुड फिल्मों में काम
अथिया ने चार बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2015 में हीरो मूवी से डेब्यू किया था. इसके बाद मुबारकां, नवाबजादे (स्पेशल सॉन्ग) और मोतीचूर चकनाचूर फिल्में की. अथिया की आखिरी फिल्म 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आई थी. लेकिन उनकी किसी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचाया. ऐसे में वह फिल्मों से दूर हो गईं.