बड़ी खबर : अथिया शेट्टी से शादी के लिए केएल राहुल को मिली छुट्टी, सामने आई बड़ी अपडेट

बड़ी खबर : अथिया शेट्टी से शादी के लिए केएल राहुल को मिली छुट्टी, सामने आई बड़ी अपडेट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी खराब फॉर्म से जूझने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी राहत दी है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार राहुल को उनकी शादी के लिए बीसीसीआई ने छुट्टियां दे दी है. जिसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार राहुल अगले साल 2023 में जनवरी के पहले सप्ताह में शादी करेंगे. जिसके लिए उनकी छुट्टियां बोर्ड ने स्वीकार कर ली है. राहुल की अथिया शेट्टी के साथ शादी में ख़ास लोग ही मौजूद रहेंगे और प्राइवेट पार्टी होगी. इसके लिए बोर्ड ने उन्हें आराम दे दिया है और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का वह हिस्सा नहीं होंगे. 

कब हुई थी राहुल और आतिया की पहली मुलाकात 
साल 2021 में केएल राहुल टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हुए थे. इस दौरान अथिया भी उनके साथ गई थीं. लेकिन इस बात की भनक किसी को नहीं लगी. हालांकि कुछ मीडिया चैनलों ने इस खबर को भी चलाया लेकिन कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाया. माना जाता है कि राहुल और अथिया पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए मिले थे. लेकिन सोशल मीडिया पर जब दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगीं तो फैंस ये समझ गए कि राहुल- अथिया के बीच कुछ तो चल रहा है. दोनों की तस्वीरों पर जब पापा सुनील शेट्टी से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और कहा कि, ये सब अफवाह है. यहां सुनील शेट्टी दोनों के रिश्ते को मीडिया से दूर रहने देना चाहते थे. सुनील को भी इस बात का अंदाजा लग गया था कि जब तक बच्चे आपस में कुछ फैसला नहीं कर लेते तब तक इस मुद्दे पर उन्हें कुछ नहीं कहना चाहिए. हालांकि बाद में राहुल ने इंस्टाग्राम पर अथिया की फोटो शेयर की और बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा. राहुल और अथिया की ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जहां अंत में फैंस के सामने भी इस बात पर मुहर लग गई कि राहुल और अथिया एक-दूसरे से प्यार करते हैं.