टीम इंडिया एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और न्यूजीलैंड की टीम वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है. दोनों दूसरे टेस्ट में बिजी है, जिसका आगाज शुक्रवार से हुआ. एडिलेड और वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल और केन विलियमसन के बीच अनोखा संयोग देखने को मिला. दोनों एक- दूसरे से 3200 किलोमीटर बैटिंग करने मैदान पर उतरे, मगर 12 मिनट तक दोनों के बीच एक जैसी घटना घटी. दोनों के बीच हुए इस संयोग पर यकीन करना काफी मुश्किल है.
दोनों ने बनाए बराबर रन
दोनों सिर्फ इस एक ही अनोखे संयोग का शिकार नहीं हुए. दोनों के बीच एक और अनोखा संयोग हुआ. दोनों ही खिलाड़ी नो बॉल के कारण आउट होने से बचने का फायदा नहीं उठा पाए और दोनों 37- 37 रन ही बना पाए. विलियमसन ने 21.2 ओवर में कार्से की गेंद पर विकेट के पीछे ओली पोप को अपना कैच थमा दिया. जबकि राहुल 18.4 ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार बने.
न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के 280 रन के जवाब में पांच विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए. विलियमसन के अलावा अभी तक कोई कीवी बल्लेबाज उनसे ज्यादा रन नहीं बना पाया. वहीं एडिलेट टेस्ट की बात करें तो पहले सेशन में टीम इंडिया ने 82 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए. जायसवाल और राहुल के अलावा पहले सेशन में विराट कोहली सात रन और शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें :-