भारत के बड़े क्रिकेटर्स का रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलने के लिए उतरने का सिलसिला जारी है. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद एक बार स्टार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेगा. केएल राहुल रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में खेलने उतरेंगे. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में घोषित 17 सदस्यीय स्क्वॉड में उनका नाम शामिल है. केएल राहुल पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलते दिखेंगे. वे आखिरी बार इस टूर्नामेंट में 2020 में बंगाल के खिलाफ खेले थे.
केएल राहुल वर्तमान रणजी ट्रॉफी सीजन के पांचवें राउंड में नहीं खेले थे. कोहनी में चोट की वजह से वह पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले से बाहर रहे थे. अब वह फिट हो चुके हैं और टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए जुड़ गए हैं. वे 28 और 29 जनवरी को टीम के साथ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे. यहीं पर कर्नाटक को हरियाणा का सामना करना है. दोनों टीमें ग्रुप सी का हिस्सा हैं.
कर्नाटक को क्वार्टर फाइनल के लिए जीत की तलाश
कर्नाटक अभी इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर है जबकि हरियाणा अंक तालिका में सबसे ऊपर है और क्वार्टर फाइनल की रेस में आगे चल रहा है. केरल भी पॉइंट्स टेबल में कर्नाटक से ऊपर है. राहुल की टीम को आगे जाने के लिए हरियाणा पर बड़ी जीत की जरूरत होगी.
केएल राहुल 2024 में खेले थे दलीप ट्रॉफी
केएल राहुल भले ही पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी मैछ खेलने जा रहे हों लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट में आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2024 में था. तब वे इंडिया ए की ओर से सितंबर 2024 में दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में खेले थे. तब उनकी टीम को हार मिली थी.
कर्नाटक रणजी स्क्वॉड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस गोपाल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, विदवत कवरप्पा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, सुजय सटेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान.
- IND vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे T20I मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, भारत से भिड़ने को जॉस बटलर की कप्तानी में चुने ये 11 खिलाड़ी
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जिसे निकाला उसने 38 दिन में ठोका तीसरा दोहरा शतक, अब 20 छक्कों-21 चौकों से 159 गेंद में कूटे 262 रन