केएल राहुल ने किया करोड़ों दिल जीतने वाला काम, पहले कराया 20 साल के लड़के का कॉलेज में एडमिशन, फिर...

केएल राहुल ने किया करोड़ों दिल जीतने वाला काम, पहले कराया 20 साल के लड़के का कॉलेज में एडमिशन, फिर...
भारतीय बल्‍लेबाज केएल

Story Highlights:

केएल राहुल ने 20 साल के लड़के की पढ़ाई का उठाया खर्च

केएल राहुल ने सैकंड ईयर की पढ़ाई के लिए दिए 75000 रुपए

भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज केएल राहुल ने मैदान के बाहर करोड़ों दिल जीतने वाला काम किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने 20 साल के लड़के के कॉलेज का खर्च उठाकर अपना वादा पूरा किया. राहुल ने बागलकोट जिले के महालिंगपुरा के रहने वाले अमृत मविनाकट्टी की पढ़ाई का खर्चा उठाया. भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज ने अमृत की पढ़ाई का खर्चा उठाने की जिम्‍मेदारी ली थी, जिसे उन्‍होंने आगे भी रखा. उन्‍होंने अमृत की केएलई टेक्‍नोलॉजी यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई के लिए वित्‍तीय सहायता की.