सूर्यकुमार यादव एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं जो अपनी अलग तरह की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 फॉर्मेट में सूर्य टीम इंडिया के अहम चेहरे हैं. वो दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 4 टी20 शतक ठोका है. वहीं वो टी20 फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा यानी की 1164 रन बनाए हैं जो साल 2022 था. सूर्य जहां जहां मुकाबला खेलते हैं उनकी पत्नी उनके साथ रहती हैं. दोनों की 7 जुलाई साल 2016 में शादी हुई थी. ऐसे में सूर्य तो क्रिकेट से कमाई करते हैं लेकिन उनकी पत्नी भी मुंबई में अपना बिजनेस चलाती हैं.
देविशा की पढ़ाई
देविशा ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वहीं उन्होंने अपना ग्रेजुएशन आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स से किया है. इसके बाद उन्होंने मुंबई से ही एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया.
कितनी है नेट वर्थ?
डांस कोच देविशा अपने काम में काफी सफलता हासिल कर चुकी हैं. उनकी नेट वर्थ 10.5 करोड़ रुपए है. देविशा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा मशहूर हैं. वहीं उन्हें जानवरों से काफी ज्यादा प्यार है. देविशा को कुकिंग और बेकिंग का भी शौक है. वो क्रिकेट मैदान के बाहर सूर्य के कामकाज को भी मैनेज करती हैं.
डांस देख इंप्रेस हुए थे सूर्य
बता दें साल 2012 में सूर्यकुमार यादव देविशा का डांस देख इंप्रेस हो गए थे. देविशा ने कॉलेज फेस्ट में डांस किया जिसके बाद सूर्य उनके स्टेप्स देख दिवाने हो गए थे. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. दोनों ने साल 2016 में शादी रचाई जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे शरीक हुए थे.देविशा सूर्य के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करती रहती हैं. देविशा के पिता का नाम देवदास शेट्टी हैं जिनका होटल खुद का होटल हैं. वहीं उनकी माता लता शेट्टी होममेकर हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: हार्दिक पंड्या की बूइंग पर मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला बेबस, हार मानी, बोले- वहां भीड़ है और...
IPL 2024: 'मैं कोई बच्चा नहीं हूं, मैं सीनियर खिलाड़ी बन चुका हूं', बेंच पर बिठाए जाने पर पृथ्वी शॉ ने दिया बड़ा बयान
BAN vs SL: एक गेंद को पकड़ने के लिए 5 बांग्लादेशी फील्डर्स में लगी रेस, देखिए लोटपोट करने वाला Video