'विराट कोहली को दिखाना होगा वो टी20 में युवाओं से बेहतर हैं, रोहित की टक्कर पंड्या से है,' भारतीय ओपनर का बड़ा बयान

'विराट कोहली को दिखाना होगा वो टी20 में युवाओं से बेहतर हैं, रोहित की टक्कर पंड्या से है,' भारतीय ओपनर का बड़ा बयान
2022 से विराट और रोहित ने नहीं खेला है टी20 क्रिकेट

Highlights:

विराट और रोहित ने साल 2022 से टी20 नहीं खेला है

अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज से दोनों ने आराम मांगा है

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 भविष्य को लेकर काफी बात हो रही है. फैंस अभी भी पूरी तरह ये कह नहीं पा रहे हैं कि दोनों बल्लेबाज 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे या नहीं. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होने के बाद दोनों ने टी20 फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है. कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद दोनों टी20 मैच खेलेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली टी20 सीरीज से दोनों ने ही बोर्ड से आराम की मांग की है.

 

रोहित और विराट को खेलना चाहिए टी20 फॉर्मेट


इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में कहा कि, कोहली और रोहित की वापसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आसपास नहीं होनी चाहिए. टूर्नामेंट से पहले भारत को सिर्फ कुछ टी20 मुकाबलों ही खेलने हैं. ऐसे में मांजरेकर ने कहा कि, किसे पता कि जिंदगी में क्या हो. मुझे नहीं पता कि कल क्या होने वाला है. लेकिन सबकुछ बेहद सिंपल होना चाहिए. हमने काफी वर्ल्ड कप खेल लिए हैं और दोनों के होने के बावजूद हम वर्ल्ड कप जीत नहीं पाए हैं. अगर कुछ चीजें आपके हाथों से निकल जाए तो उसे और आसान बना देना चाहिए. वर्ल्ड कप के दौरान उसी टीम को चुनना चाहिए जिसके खिलाड़ी फॉर्म में हों.

 

बता दें कि भारत ने साल 2013 के बाद से अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. इस दौरान कुल 4 टी20 वर्ल्ड कप हुए जिमसें टीम को साल 2014 में फाइनल में हार मिली. 2016 और 2022 में टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई और 2021 में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए.

 

विराट को खुद को करना होगा साबित


मांजरेकर ने कहा कि, कोहली और रोहित का चुनाव उनके करियर को देखकर होना चाहिए. कोहली को ये साबित करना होगा कि वो टी20 में युवाओं से बेहतर हैं. जबकि रोहित की सीधी टक्कर हार्दिक पंड्या से होगी. क्योंकि पंड्या टी20 कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में युवाओं ने दिखा दिया कि उनमें दम है. ऐसे में विराट को भी खुद को इस फॉर्मेट में साबित करना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : अंतिम 6 गेंद और 10 रन के रोमांच में अर्शदीप ने पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से टीम इंडिया ने छीनी जीत

T20 World Cup वाली टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं रिंकू सिंह, आशीष नेहरा ने क्यों दिया बुरा संकेत?

IND vs AUS : एक मैच खेलते ही दीपक चाहर पर आई बड़ी आफत, ऑस्ट्रेलिया सीरीज छोड़ लौटे घर, जानें क्या है वजह ?