नई दिल्ली। पिछले साल सितंबर माह में जैसे ही विराट कोहली ने टी20 टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया. उसके बाद कोहली से वनडे की कप्तानी छीन ली गए थी. इतना ही नहीं कोहली की कप्तानी में जैसे ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार मिली. उसके बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफ दे डाला. इस तरह टीम इंडिया के सीमित ओवर यानि टी20 और वनडे की कप्तानी तो रोहित शर्मा को सौंपी जा चुकी है. लेकिन अभी तक टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. जिस पर विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने कहा है कि कोहली के बाद भारत को आगे ले जाने में रोहित शर्मा से मजबूत विकल्प भारत के पास नहीं है.
रोहित को टेस्ट कप्तान बनाने की सलाह देते हुए राज कुमार ने एक न्यूज़ चैनल से कहा, "मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा के अलावा कोई और उम्मीदवार भी था क्योंकि ऐसा कोई और खिलाड़ी ही नहीं है, जिसकी जगह तीनों ही फार्मेट में पक्की भी हो. इसी वजह से मुझे लगता है कि वह एक अच्छी पसंद हैं और उन्होंने आईपीएल में कप्तानी करते हुए काफी अच्छा किया है. इतना ही नहीं उनको जब कभी भी भारत की तरफ से कप्तानी का मौका मिला तो अच्छा ही किया है. मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह भारतीय टीम को नई उंचाइयों पर पक्का लेकर जाएंगे."
कोच और कप्तान के आधार पर ही चुनी जाती है टीम
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका में 1-2 से टेस्ट सीरीज और उसके बाद 0-3 से वनडे सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी में सूपड़ा साफ़ होने के बाद अब टीम इंडिया घरेलू मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने हार के जख्म को भरना चाहेगी. इसके लिए वनडे और टी20 दोनों टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन के बारे में कोहली के कोच ने अंत में कहा, "हर एक कप्तान की अपनी पसंद होती है और हर एक कप्तान चाहता है कि उसके पसंद का खिलाड़ी टीम का हिस्सा हो और ऐसा आम तौर पर होता भी है. यह आसान हो जाएगा अगर जो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक तरह की सोच के साथ आगे बढ़ें. अगर जो कोच और कप्तान एक ही टीम चाहेंगे तो चयनकर्ताओं को भी उनको वो टीम देना सही समझेंगे. ऐसा होता रहा है और मुझे लगता है कि आगे भी होगा."