टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल टेस्ट में जैसे ही ड्रॉप किया गया. फैंस को यहां सबसे बड़ा झटका लगा. दोनों मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कुलदीप ने धांसू प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में फैंस ने इस दौरान कप्तान और कोच को टारगेट किया. कुलदीप को पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था. कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को एक पारी और 130 से जीत दिलाई थी.
दूसरे टेस्ट से बाहर थे कुलदीप
कुलदीप की जगह कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ ने जयदेव उनादकट को मौका दिया था. उनादकट ने 12 साल बाद पहला टेस्ट खेला था. हालांकि अंत में टीम इंडिया ने इस मैच पर 3 विकेट से कब्जा कर सीरीज अपने नाम कर ली थी. लेकिन इन सबके बीच अब कुलदीप यादव के कोच ने खुलासा किया है कि, स्पिनर को ड्रॉप होता देख उनके आंखों में आंसू आ गए थे. लेकिन उस लड़के ने हिम्मत नहीं हारी और मैच्यूर तरीके से पूरे मामले को संभाला.
कपिल पांडे का बड़ा बयान
कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि, वो समय के साथ और ज्यादा शांत हो गया है. शुरुआत में मुझे इस बच्चे के बारे में बहुत चिंता होती थी, जब उसे योग्य मौके नहीं मिलते थे. उसके नाम दो वनडे हैट्रिक हैं, भारत ए के लिए एक हैट्रिक और भारत ए के लिए अंडर 19 विश्व कप में भी हैट्रिक है. मैन ऑफ द मैच होने के बावजूद, जब उन्हें दूसरे टेस्ट में ड्रॉप किया गया, तो मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे दिलासा दूं क्योंकि मैं खुद आंसू बहा रहा था. लेकिन जिस तरह से उसने मुझे धैर्य रखने और विश्वास बनाए रखने के लिए कहा वो ये दर्शाता है कि वो कितना परिपक्व हो गया है."
बता दें कि कुलदीप यादव को सीरीज ओपनर में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था. उन्होंने दो साल बाद भारत के लिए कोई टेस्ट मैच खेला. इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप ने धांसू प्रदर्शन किया था.