श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 2026 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच होंगे. वो राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए तैयार हैं जो हाल ही में इस पद से हटे हैं. संगकारा 2021 से आरआर के साथ क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में जुड़े हुए हैं और पहले भी इस टीम के हेड कोच रह चुके हैं.
संगकारा का सफर
संगकारा 2021 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे और तब से उन्होंने हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभाली. उनके नेतृत्व में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम चार सीजन में दो बार प्लेऑफ में पहुंची. 2022 में आरआर ने फाइनल तक का सफर तय किया, जो 2008 में पहली आईपीएल जीत के बाद पहली बार हुआ था. हालांकि, फाइनल में उन्हें गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. 2023 में टीम पांचवें स्थान पर रही, लेकिन अगले सीजन में फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई, जहां वे क्वालिफायर 2 में हार गए.
राहुल द्रविड़ का योगदान
राहुल द्रविड़ ने 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. इसके बाद 2014 और 2015 में उन्होंने मेंटोर की भूमिका निभाई. पिछले साल वे हेड कोच बने, जब उन्होंने भारतीय टीम को 2024 टी20 विश्व कप जिताने के बाद आरआर में वापसी की थी. संगकारा के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कप्तानी का फैसला करना. संजू सैमसन ने 2025 सीजन के बाद टीम से रिलीज होने की इच्छा जताई है. पिछले सीजन में सैमसन केवल नौ मैच खेल पाए थे, क्योंकि सीजन की शुरुआत में उन्हें चोट लग गई थी. ऐसे में अब देखना होगा संगकारा टीम को किन बुलंदियों तक ले जाते हैं.