बांग्लादेश ने 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए कप्तान का ऐलान किया. नजमुल हुसैन शांटो के इस्तीफे के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कमान दे दी गई. वे पाकिस्तान के खिलाफ मई के आखिर में होने वाली टी20 सीरीज के साथ कप्तानी संभाल लेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑफ स्पिनर महेदी हसन को उपकप्तान बनाया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके लिटन दास पहले भी बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं. शाकिब अल हसन के हटने के बाद उन्हें ही दावेदार माना जा रहा था लेकिन शांटो को कप्तानी दे दी गई. उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 का नेतृत्व छोड़ दिया.
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले KKR में रहे इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी से रखा था बाहर
बांग्लादेश ने 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए कप्तान का ऐलान किया. नजमुल हुसैन शांटो के इस्तीफे के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कमान दे दी गई.

SportsTak
अपडेट:

bangladesh t20i team