विराट और रूट से तुलना करने पर बांग्लादेशी खिलाड़ी का अश्विन को जवाब, टीम इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात

विराट और रूट से तुलना करने पर बांग्लादेशी खिलाड़ी का अश्विन को जवाब, टीम इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास के साथ काफी लंबी बातचीत की. दोनों स्विमिंग पूल में दूसरे खिलाड़ियों के साथ थे. ऐसे में अश्विन ने लिटन को देखकर कहा कि, मैं इनसे पहले कह चुका हूं कि इनमें विराट, विलियमसन और रूट जैसे बल्लेबाज बनने की काबिलियत है. और ऐसा उन्हें तब अहसास हुआ था जब उन्होंने लिटन को पहली बार बांग्लादेश के लिए खेलते हुए देखा था. अश्विन ने कहा कि, टेस्ट डेब्यू में मैंने लिटन को देखा. जिस तरह से वो खेल रहे थे उन्हें देखकर लगा कि, ये खिलाड़ी एक दिन कमाल करेगा.

अश्विन ने की थी तुलना
ऐसे में हाल ही में हुए मुलाकात के दौरान अश्विन ने लिटन से कहा कि, मुझे एक छोटी सी निराशा है. मुझे लगा कि, तुम विराट, स्मिथ, रूट और विलियमसन के लेवल तक पहुंचोगे. ऐसे में अब बांग्लादेश के बैटर ने अश्विन की इस बात पर अपना जवाब दिया है. लिटन ने कहा कि, स्विमिंग पूल में मेरी अश्विन से बात हुई थी. वो मुझसे साल 2015 में पहली बार मिले थे. ऐसे में अश्विन को लगा कि मैं बड़े लेवल का क्रिकेटर बन सकता हूं. लेकिन उस दौरान हालात कुछ और थे. मैं युवा था और सर्वोच्च लेवल पर क्रिकेट खेला करता था.

लिटन का जवाब
लिटन ने आगे कहा कि, हम ज्यादा सीरीज नहीं खेलते. हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हमने द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली.  हम साउथ अफ्रीका में भी ज्यादा नहीं खेलते और न ही भारत और पाकिस्तान के खिलाफ. ऐसे में अगर आप टॉप 4-5 टीमों के खिलाफ रेगुलर नहीं खेलते हैं तो आप एक सफल और बेहतरीन क्रिकेटर बनने से चूक जाते हैं.