T20I World Record : टी20 क्रिकेट के मैदान में अक्सर एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक 314 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड टोटल जहां नेपाल के नाम है. वहीं अब एक टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 10 रन पर ही ऑलआउट हो गई. मंगोलियाई टीम 10 ओवर में सिर्फ 10 रन ही बना सकी और इसके जवाब में सिंगापुर की टीम ने सिर्फ पांच गेंद में एक विकेट पर 13 रन बनाकर 115 गेंद पहले ही टी20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.
इस गेंदबाज ने झटके छह विकेट
मंगोलिया की टीम से पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और सिंगापुर के लिए 17 साल के लेग स्पिनर हर्षा भारद्वाज ने चार ओवर के स्पेल में तीन रन देकर छह विकेट झटके और अक्षय पुरी ने चार ओवर के स्पेल में चार रन देकर दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके आने से डर…