'धोनी ने क्या फोन उठाया ?' माही भाई के टीम इंडिया के मेंटोर बनने वाली बात पर मनोज तिवारी ने लिये मजे, जानिये क्यों कहा ऐसा ?

'धोनी ने क्या फोन उठाया ?' माही भाई के टीम इंडिया के मेंटोर बनने वाली बात पर मनोज तिवारी ने लिये मजे, जानिये क्यों कहा ऐसा ?
एमएस धोनी

Story Highlights:

एशिया कप 2025 की तैयारी में व्यस्त टीम इंडिया

धोनी के मेंटोर बनने की बात पर मनोज तिवारी ने लिए मजे

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां एशिया कप 2025 की तैयारी में व्यस्त हैं. इसी बीच टीम इंडिया को एक नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के मेंटोर बन सकते हैं और इसके लिए बीसीसीआई ने उनसे बातचीत की है. जिस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मजे लेते हुए कहा कि क्या वाकई धोनी ने फोन उठाया.

वो फ़ोन तो उठाए हैं ना? जहां तक ​​मुझे पता है कि फोन पर उनसे बात होना बहुत मुश्किल है और मैसेज का रिप्लाई भी मिलेगा ये भी बहुत कम है. बहुत खिलाड़ियों ने अपने समय में कहा है कि पता नहीं वो रिप्लाई क्या करेंगे...वो मैसेज पढ़ेंगे की नहीं पढ़ेंगे (क्या उसने फोन उठाया?)

मनोज तिवारी ने आगे कहा,

अगर वो मेंटोर का रोल स्वीकार करते हैं तो मेरे लिए ये कहना बड़ा मुश्किल है कि उनका इम्पैक्ट क्या होगा. क्योंकि उनका जो अनुभव रहा है, उससे फायदा तो होगा. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि धोनी अगर आते हैं तो गंभीर के साथ उनकी जोड़ी भी देखने लायक होगी.

धोनी ने जीती तीन आईसीसी ट्रॉफी

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए उन्होंने अपनी कप्तानी में तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. धोनी ने भारत को सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताया. उसके बाद साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की. इसके अलावा साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि सिर्फ आईपीएल खेलते हुए ही नजर आते हैं. धोनी अगर टीम इंडिया के मेंटोरशिप का रोल निभाते हैं तो 2026 टी20 वर्ल्ड कप में उनका अनुभव काफी काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें :-