'उसका बल्ला बड़ा था', भारत के इस बल्लेबाज ने मार्क वुड के छुड़ा दिए थे पसीने, अंग्रेज गेंदबाज ने सुनाया पूरा किस्सा

'उसका बल्ला बड़ा था', भारत के इस बल्लेबाज ने मार्क वुड के छुड़ा दिए थे पसीने, अंग्रेज गेंदबाज ने सुनाया पूरा किस्सा
रोहित शर्मा को गेंद फेंकते मार्क वुड

Story Highlights:

मार्क वुड ने रोहित शर्मा का नाम लिया है

वुड ने कहा कि रोहित को गेंद डालने में मुश्किल होती थी

इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड ने बड़ा बयान दिया है. मार्क वुड ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसने उनके पसीने छुड़ा दिए थे. मार्क वुड ने कहा कि वो रोहित शर्मा को सबसे मुश्किल बैटर मानते हैं. वुड ने कहा कि दाहिने हाथ के बैटर ने उन्हें काफी तंग किया. एक बार मैंने उन्हें छोटी गेंद डालकर तंग करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने मुझे अटैक किया. उस दौरान मुझे लगा कि उनका बल्ला चौड़ा होता जा रहा है.

द ओवरलैप क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मार्क वुड ने कहा कि, रोहित शर्मा के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंकना काफी मुश्किल था. मुझे लगता था कि मैं उन्हें आउट कर दूंगा. मेरे पास मौका भी था लेकिन उन्होंने मुझे अटैक किया. वो इस तरह खेल रहे थे जैसे उनका बैट बड़ा है और समय के साथ और चौड़ा होता चला जा रहा है.

बता दें कि मार्क वुड ने यहां और भी तीन नाम लिए. इसमें उन्होंने विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श का भी नाम लिया. वुड ने कहा कि, कोहली के साथ टक्कर अलग होती थी. उनकी कमजोरी चौथी और 5वीं स्टम्प थी. लेकिन मैं जब भी इस स्टम्प पर उन्हें गेंद फेंकता था वो कभी मिस नहीं करते थे. ये काफी मुश्किल था. स्मिथ को लेकर ऐसा लगता था कि उन्हें आप lbw आउट कर सकते थे लेकिन वो मिस नहीं करते थे.

पंत को कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए?

वुड से जब ऋषभ पंत को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, पंत के खिलाफ आपको संयम बनाकर रखना होता है. पंत किसी भी तरह का शॉट खेल सकते हैं. आपको उनके खिलाफ कुछ अलग करना होता है. उनकी आंखें काफी सटीक रहती हैं. वो जहां चाहते हैं वहां मार देते हैं. ऐसे में उन्हें गेंद डालने के दौरान आपको कंट्रोल में रहना होता है. या तो आप उन्हें धीमी गेंद डालो, या बाउंसर या फिर तेज यॉर्कर. कुछ अलग गेंदें ही उन्हें आउट कर सकती हैं.