Marnus Labuschagne : ऑस्ट्रेलियाई टीम अब जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के अहम सदस्य मार्नस लाबुशेन एक बुरे संकट में फंस गए हैं. जिससे उन पर बैन भी लग सकता है. क्योंकि घरेलू क्रिकेट में वह मैदानी अंपायर्स से जमकर बहस कर बैठे और उनकी ये हरकत सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होर रही है.
मार्नस लाबुशेन ने अंपायर्स से की बहस
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैक्स टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला एलन बॉर्डर फील्ड में रेडलैंड्स और वैलीज के बीच खेला गया. इस मैच में वैलीज की पारी के सातवें ओवर के दौरान बल्लेबाज ने एक शॉट खेला. जिस पर गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई तो सभी खिलाड़ियों ने आउट होने की जोरदार अपील की लेकिन तभी मैदानी अंपायर ने इसे बंप बॉल समझकर नॉट आउट दिया. अंपायर के इस फैसले से लाबुशेन सहमत नजर नहीं आए और उन्होंने तीखी बहस करना शुरू कर दिया. लाबुशेन जब एक बार शुरू हुए तो खुद को रोक नहीं सके और ओवर समाप्त होने के बाद भी अंपायर से कुछ कहते सुनते नजर आए. जिस पर अंपायर ने ओवर के बीच में अपनी नोट बुक में कुछ लिखा. यही घटना सोशल मीडिया के जरिए सामने आई.
लाबुशेन पर लगा ये आरोप
अब माना जा रहा है कि मैदानी अंपायर ने लाबुशेन यानि रेडलैंड्स टीम के कप्तान पर लेवल 2 असहमति का आरोप लगाया है. इसके बाद से ही लाबुशेन के सस्पेंड होने की चर्चा होने लगी है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का क्वींसलैंड क्रिकेट उनपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन तो नहीं लगा सकता है. लेकिन शेफील्ड शील्ड सीजन 2024-25 के मैच से उन्हें जरूर दूर रख सकती है. क्योंकि लाबुशेन की टीम हार कर बाहर हो गई और वाब वह घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड की टीम से शेफील्ड शील्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच होगा या नहीं? सामने आई ये बड़ी अपडेट
IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले मचा बवाल, इस दिग्गज के साथ तीन लोगों ने दिया इस्तीफा