इंजरी ने किया क्रिकेट करियर का कबाड़ा तो यह खिलाड़ी बना बॉडीबिल्डर, 6 फीट 6 इंच कद और 320 किलो वजन के साथ अब हॉलीवुड में विलेन बनकर मचा रहा धूम

इंजरी ने किया क्रिकेट करियर का कबाड़ा तो यह खिलाड़ी बना बॉडीबिल्डर, 6 फीट 6 इंच कद और 320 किलो वजन के साथ अब हॉलीवुड में विलेन बनकर मचा रहा धूम
मैार्टिन फॉर्ड

Highlights:

मार्टिन फॉर्ड काउंटी टीम वार्विकशर की यूथ टीम का हिस्सा रहे हैं.

मार्टिन फॉर्ड को ग्रोइन इंजरी और ग्लैंड्यूलर फीवर के चलते क्रिकेट से दूर होना पड़ा.

मार्टिन फॉर्ड मॉर्टल कॉम्बेट 2, F9 और किंग्समैन सीरीज की फिल्म में काम कर चुके हैं.

हॉलीवुड में इन दिनों एक पूर्व क्रिकेटर विलेन के किरदार निभाकर धूम मच रहा है. क्रिकेट का करियर चोटों की वजह से लंबा नहीं चल सका और सीनियर लेवल पर जाने से पहले ही इससे दूरी बनानी पड़ी. फिर डिप्रेशन झेला लेकिन इससे आगे निकलकर बॉडीबिल्डर के तौर पर खुद को तैयार किया. अब हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में चमक बिखेरी जा रही है. यह कहानी है मार्टिन फॉर्ड की. इंग्लैंड से आने वाले इस पूर्व क्रिकेटर ने कभी इयान बेल के साथ मैदान साझा किया था और केविन पीटरसन व एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे दिग्गजों को बॉलिंग कराई थी. 

फॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम वार्विकशर की युवा टीम का हिस्सा थे. मगर लगातार एक के बाद एक झटकों ने उन्हें तोड़ दिया और क्रिकेट से दूर कर दिया. पहले ग्रोइन इंजरी ने उनके करियर को बुरी तरह से प्रभावित किया. इसके बाद ग्लैंड्यूलर फीवर ने मामला खराब किया. फिर उनके दादा का देहांत हो गया और इसी समय के आसपास उन्हें ब्रेकअप का भी सामना करना पड़ा. इन सबके चलते वे डिप्रेशन में चल गए.

मार्टिन फॉर्ड ने सुनाई बुरे दौर की दास्तां

 

उन्होंने ब्रिटिश अखबार दी टेलीग्राफ से कहा, 'उसके बाद जो कुछ हुआ उससे मैं कभी नहीं उबर पाया. और मैंने सब छोड़ दिया. दो महीनों तक वे घर से नहीं निकला. मैंने अपने जीवन में उससे खराब कभी महसूस नहीं किया और ऐसा मेरे साथ करीब एक साल तक चला. मैं सोफे पर लेटा रहता और हिलने का मन भी नहीं करता था. खुदकुशी का ख्याल नहीं आया. दिक्कत यह थी कि मुझे कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा था. मैं पूरी तरह से खो गया था.'

फॉर्ड का कद छह फीट छह इंच का है. जब वे युवा थे तब छरहरे थे. लेकिन वे मानते हैं कि वे अच्छे बॉलर थे. उन्होंने कहा, 'मैं काउंटी क्रिकेट का तो अच्छा गेंदबाज बन जाता लेकिन कभी इंग्लैंड के स्तर तक नहीं जा पाता. मेरा एक्शन बर्बाद था. एक ही ओवर में मैं यॉर्कर, बीमर और बाउंसर तीनों फेंकता था. लेकिन मेरी गेंद की बहुत तेज हुआ करती थी.'

 मार्टिन फॉर्ड ने किन फिल्मों में किया काम

 

फॉर्ड क्रिकेट छोड़ने के बाद बॉडीबिल्डिंग की तरफ चले गए. उन्होंने जिम में खूब मेहनत की. वे सप्ताह के छह दिन जिम जाते और चार घंटे कसरत करते. इस दौरान वे हर घंटे कुछ न कुछ खाते थे. अपनी विशालकाय कदकाठी के चलते उन्हें हॉलीवुड में रोल मिले. वे अभी तक मॉर्टल कॉम्बेट 2, फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की F9, किंग्समैन: दी गोल्डन सर्कल फिल्मों में काम कर चुके हैं. अभी उनकी वेब सीरीज हाउस ऑफ डेविड रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने गोलियथ की भूमिका निभाई है.