वर्ल्ड क्रिकेट में मैथ्यू ब्रीत्जके का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर

वर्ल्ड क्रिकेट में मैथ्यू ब्रीत्जके का तूफान,  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर
शॉट खेलते मैथ्यूज ब्रीत्जके

Story Highlights:

मैथ्यूज ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल कर दिया है

ब्रीत्जके अब वनडे की 4 पारियों में लगातार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए हैं

साउथ अफ्रीका के बैटर मैथ्यू ब्रीत्जके लगातार बैटिंग में धमाका कर रहे हैं. उन्होंने वनडे में लगातार चौथी बार 50 प्लस स्कोर बना दिया है. दाहिने हाथ के बैटर ने गुरुवार को उस वक्त इतिहास रच दिया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 88 रन की पारी खेली. इस तरह वो वनडे इतिहास के पहले ऐसे बैटर बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले 4 मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया है. अपनी पारी में इस बैटर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में नाथन एलिस ने इस बैटर को आउट कर दिया. 

दूसरी ओर ब्रीत्जके ने डेब्यू में ही शतक उड़ा दिया और इसके बाद उन्होंने अगली तीन पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया. उनके पास वनडे डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में बनाया था. 

मैथ्यू ब्रीत्जके के अब तक के पहले चार वनडे मैच:

150 (148) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर

83 (84) बनाम पाकिस्तान, कराची

पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी वनडे पारी के बाद सबसे ज्यादा रन

26 साल के बैटर के नाम अब पहली चार वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. 378 रनों के साथ, उन्होंने टेम्बा बावुमा के 280 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

पहली चार पारियों में सबसे ज्यादा वनडे रन.

378 – मैथ्यू ब्रीत्जके (दक्षिण अफ्रीका)

280 – टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)

279 – एलन लैम्ब (इंग्लैंड)

अपनी चौथी वनडे पारी खेलने से पहले ही, ब्रीत्जके ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास में पहली, दूसरी और तीसरी पारी के बाद सर्वाधिक एकदिवसीय रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.  बता दें कि ब्रीत्जके ने 78 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 88 रन ठोके. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 74 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 49.1 ओवरों में ढेर हो गई और पूरी टीम ने 277 रन ठोके.

वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का बदला शेड्यूल, स्‍टेडियम में भगदड़ के बाद बेंगलुरु के हाथ से फिसली मेजबानी, अब इन शहरों में खेले जाएंगे मैच