Mayank agarwal, Visakhapatnam test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद इस सीरीज में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुका है, मगर विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम की नजर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होगी. विशाखापट्टनम के मैदान की जब भी बात आती है तो रोहित शर्मा का नाम हर फैन के दिमाग में घूमने लग जाता है. साल 2019 में इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोका था. उसी मैच के रोहित के अलावा एक और भारतीय सलामी बल्लेबाज का बल्ला गरजा था, जो अब अपनी टीम के लिए अगला मैच नहीं खेल पाएगा.
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) ने उस मुकाबले में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने पहली पारी में 215 रन ठोके थे, मगर अब उनका कर्नाटक की तरफ से अगला रणजी मैच खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. 23 साल के निकिन जोस (Nikin Jose) मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में कप्तान बन सकते हैं. दरअसल मयंक बीते दिन अगरतला से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में अचनाक बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में आईसीयू में भर्ती कराया गया. वो अब खतरे से बाहर हैं.
मयंक की फ्लाइट में कैसे बिगड़ी तबियत?
त्रिपुरा एसपी (पश्चिम) किरण कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मयंक जब फ्लाइट में बैठे, तो उन्होंने अपने सामने रखे एक पाउच को पानी समझकर पी लिया था, जिसकी वजह से वो बीमार हो गए. जिस वजह से कर्नाटक के लिए अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. कर्नाटक को अपना अगला मैच 2 फरवरी को सूरत में रेलवे के साथ खेलना है. मयंक को लगता है कि यह किसी साजिश के तहत किया गया. उनके मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG, 2nd Test: रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ 'अनोखा डेब्यू', बल्ले से आग बरसना तय!