भारतीय बैटर मयंक अग्रवाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स में उस वक्त शामिल हुए थे जब देवदत्त पडिक्कल चोटिल हो गए थे. ऐसे में मयंक ने उन्हें रिप्लेस किया. आरसीबी ने फिर 18 साल का सूखा खत्म किया और टीम चैंपियन बनी. मयंक भी उस प्लेइंग 11 का हिस्सा थे जिसमें टीम ने पंजाब किंग्स को मात दी. इस बीच मयंक अग्रवाल ने उस मैसेज का खुलासा किया है जो विराट कोहली ने आईपीएल 2025 फाइनल से पहले उन्हें दिया था.
कोहली का मैसेज
अग्रवाल ने आरसीबी पॉडकास्ट में कहा कि, न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमीसन पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे. ऐसे में उन्होंने क्वालीफायर में कमाल की गेंदबाजी की थी और फाइनल में भी वो ऐसा ही करना चाह रहे थे. लेकिन फिर कोहली ने मयंक से कहा कि, अगर तुम्हें इस गेंदबाज को खेलना है तो उसे विकेट के स्क्वॉयर में अटैक करो. इसका नतीजा ये रहा कि अग्रवाल को आत्मविश्वास मिला और उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. अग्रवाल ने बताया कि, मेरा रोल सिर्फ मोमेंटम सेट करना था. मैं बस दबाव कम करना चाहता था. बता दें कि अग्रवाल ने फाइनल में 18 गेंदों पर 24 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया था.
आरसीबी ने फाइनल में मारी थी बाजी
आईपीएल फाइनल की बात करें तो आरसीबी ने 20 ओवरों में 190 रन ठोके. विराट ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए. पंजाब की टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही क्योंकि प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए. शशांक सिंह ने पूरी कोशिश की लेकिन क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर आरसीबी को चैंपियन बना दिया.

