मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सम्मान दिया है. उनके नाम पर वानखेडे स्टेडियम का एक स्टैंड किया गया है. 15 अप्रैल को MCA की सालाना साधारण सभा (AGM) में यह फैसला हुआ. रोहित शर्मा के अलावा भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई प्रेसीडेंट शरद पवार पर भी स्टैंड्स का नामकरण हुआ. एमसीए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रोहित शर्मा के नाम पर दिवेचा पवेलियन लेवल तीन का नाम रोहित शर्मा स्टैंड होगा.
एमसीए ने बताया, एजीएम के दौरान एक अहम प्रस्ताव पास हुआ जिसमें वानखेडे स्टेडियम के स्टैंड्स के नामकरण को मंजूरी मिली. मिलिंद नार्वेंकर ने यह प्रस्ताव रखा जिसे जितेंद्र अव्हाड का समर्थन मिला. एमसीए ऐसे दिग्गजों की विरासत को बरकरार रखने के प्रति संकल्पित है जिन्होंने खेल में अमूल्य योगदान दिया है. आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान को दिखाते हैं. ये स्टैंड और यह लाउंज हमेशा उन लोगों की विरासत की गूंज बनेंगे जिन्होंने मुंबई क्रिकेटिंग स्पिरिट को बनाया है.
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में अब ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 का नाम शरद पवार स्टैंड होगा जबकि लेवल 4 को अजीत वाडेकर स्टैंड कहा जाएगा. वहीं एमसीए पवेलियन को अब एमसीए ऑफिस लाउंज के नाम से पुकारा जाएगा.
रोहित शर्मा ने जिताई दो आईसीसी ट्रॉफी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने नौ महीनों के अंदर दो आईसीसी इवेंट जीते हैं. इसके तहत सबसे पहले 2024 के जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप जीता गया. यह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी. इसके बाद रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इस तरह से तीसरी बार टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी अपने नाम की. रोहित के नेतृत्व में ही भारतीय टीम 50 ओवर के वर्ल्ड कप के फाइनल तक गई थी. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से उसे शिकस्त मिली थी.
वहीं वाडेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट और दो वनडे मुकाबले 1966 से 1974 के बीच खेले थे. वे पहले भारतीय कप्तान थे जिनके नेतृत्व में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती गई. अगस्त 2018 में 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.