'BCCI क्या एक्शन लेगा, मेडिकल सर्टिफिकेट पाना तो बच्चों का खेल है', सुनील गावस्कर ने कोहली, राहुल पर उठाए कड़े सवाल

'BCCI क्या एक्शन लेगा, मेडिकल सर्टिफिकेट पाना तो बच्चों का खेल है', सुनील गावस्कर ने कोहली, राहुल पर उठाए कड़े सवाल
सुनील गावस्कर और विराट कोहली

Highlights:

सुनील गावस्कर ने कोहली और राहुल पर हमला बोला है

गावस्कर ने कहा कि मेडिकल सर्टिफिकेट बनाना बच्चों का खेल है

गावस्कर ने कहा कि जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे उनपर बोर्ड को एक्शन लेना चाहिए

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज पर सवाल उठाए हैं. तीनों ही क्रिकेटर्स ने रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड से गायब थे जिसकी शुरुआत 26 जनवरी से हुई थी. इस दौरान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा ने अपनी अपनी टीमों के लिए मैच खेला था.  हालांकि विराट कोहली इस दौरान गायब थे. दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ था और विराट कोहली ने कहा था कि उनकी गर्दन में दिक्कत है जिसके चलते वो मुकाबला नहीं खेल सकते हैं. लेकिन अब कोहली दिल्ली और रेलवेज के बीच होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. 

मेडिकल सर्टिफिकेट बनाना तो बच्चों का खेल है: गावस्कर

इस बीच सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से गुहार लगाई है और कहा है कि जो भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मिस करता है उसपर बोर्ड को एक्शन लेना चाहिए. गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के कॉलम में लिखा कि, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में हिस्सा लेते हैं या नहीं. वहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा कि जो नहीं खेलते हैं उनपर बोर्ड क्या एक्शन लेता है. क्योंकि जो चोटिल हैं उनके लिए तो मेडिकल सर्टिफिकेट पाना बच्चों का खेल है. क्योंकि अगर वो चोटिल हैं तो वो रिकवरी के लिए एनसीए तो नहीं गए. 

गावस्कर ने आगे कहा कि, क्या बोर्ड ने ये नियम लागू नहीं किए हैं कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे सीधे एनसीए में रिपोर्ट करना होता है. वहीं क्या बीसीसीआई के एक्सपर्ट के जरिए सर्टिफिकेट देने के बाद ही ये खिलाड़ी वापस मैदान पर नहीं लौटते हैं. हमें तो यही पता है. 

सिराज, कोहली, राहुल खेलेंगे अगला राउंड

बता दें कि केएल राहुल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने के लिए तैयार हैं जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से होनी है. कोहली साल 2012 के बाद पहली बार डोमेस्टिक में हिस्सा लेंगे. विराट अपने होम ग्राउंड यानी की अरुण जेटली स्टेडियम में ही ये मुकाबला खेलेंगे. वहीं केएल राहुल कर्नाटक की टीम के लिए हरियाणा के खिलाफ मैच खेलेंगे. जबकि सिराज नागपुर में हैदराबाद के लिए विदर्भ के खिलाफ ये मैच खेलेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG, 3rd T2OI: सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीसरी बार टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी

विराट कोहली ने रणजी मैच से पहले ऑफ स्टम्प की गेंदों की बजाय इस चीज का किया अभ्यास, बैटिंग में दिख सकता है ये अहम बदलाव