अंबानी की इस टीम का अजीबोगरीब खेल, SA20 के 4 सीजन में एक बार विजेता, तीन बार सबसे नीचे

अंबानी की इस टीम का अजीबोगरीब खेल, SA20 के 4 सीजन में एक बार विजेता, तीन बार सबसे नीचे
एमआई केप टाउन की टीम राशिद खान की कप्तानी में खेलती है. (Photo: SA20)

Story Highlights:

एमआई केप टाउन SA20 के चार में से तीन सीजन में सबसे नीचे रहे.

एमआई केप टाउन ने 2025 में SA20 का खिताब जीता था.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के चौथे सीजन में एमआई केप टाउन टीम सबसे नीचे रही. उसे आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप से हार मिली. इससे न केवल केप टाउन के प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया बल्कि वह एक बार फिर से अंक तालिका में सबसे नीचे रही. SA20 के चार में से तीन सीजन में यह टीम फिसड्डी रही है. वहीं एक बार उसने खिताब जीता है. इस तरह से एमआई केप टाउन का खेल काफी ज्यादा ही उतार चढ़ाव वाला रहा है.

SA20 2026 में राशिद खान की कप्तानी में केप टाउन को 10 में से तीन ही मैचों मे जीत मिली. उसने छह मैच गंवाए तो एक का नतीजा नहीं निकला. इससे उसके पास 14 अंक रहे. बाकी टीमों के इससे ज्यादा अंक रहे तो केप टाउन के अंतिम चार में पहुंच सकने की उम्मीदें ध्वस्त हो गई. दिलचस्प बात है कि पिछले सीजन में इस टीम ने खिताब जीता था. तब केप टाउन ने 10 में से सात मैच जीतते हुए अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था. फिर फाइनल में सनराइजर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया. तब भी राशिद खान ही कप्तान थे.

2023 और 2024 में अंक तालिका में सबसे नीचे रही एमआई केप टाउन

 

इससे पहले SA20 2024 में केप टाउन की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. उस सीजन 10 में से तीन मैच जीते तो सात गंवाए. 13 अंक उसके नाम रहे. उस सीजन में काइरन पोलार्ड टीम के कप्तान थे. 2023 में जब पहली बार SA20 का आगाज हुआ था तब भी यह टीम पैंदे में रही थी. उस सीजन भी 10 में से तीन ही मैच जीत पाई थी. तब टीम राशिद खान की कप्तानी में खेली थी.

एमआई फ्रेंचाइज की बाकी टीमों का रहा है दबदबा

 

रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली टीमों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से हैं. उसने पांच बार खिताब जीता है. इसी तरह से अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यू यॉर्क ने तीन सीजन में से दो बार खिताब जीता. वहीं यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स ने चार सीजन में एक बार ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन वहां कभी भी टीम अंक तालिका के पैंदे में नहीं रही. वहीं डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस ने तीन में से दो बार खिताब जीता है.