'रोहित शर्मा-विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में भी रन नहीं बना पाएंगे', इंग्‍लैंड के दिग्‍गज कप्‍तान ने की भारतीय बल्‍लेबाजों की खिंचाई, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिया हैरान करने वाला बयान

'रोहित शर्मा-विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में भी रन नहीं बना पाएंगे', इंग्‍लैंड के दिग्‍गज कप्‍तान ने की भारतीय बल्‍लेबाजों की खिंचाई, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिया हैरान करने वाला बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे थे

बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी में कोहली और रोहित पर नजरें

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 0-3  से गंवाने के बाद बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है. टीम आने वाले कुछ ही दिनों में पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होगी. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बैटिंग सबसे बड़ी चिंताओं में से एक थी, क्योंकि भारत की बैटिंग लाइनअप को कीवी स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा था. खासकर टीम के सीनियर बल्‍लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा.

रोहित शर्मा ने 6 पारियों में केवल 91 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 93 रन बनाए. दोनों के प्रदर्शन की काफी आलोचना भी हो रही है.  अब बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में इन दोनों सीनियर बल्‍लेबाजों पर हर किसी की नजरें होगी. इस बीच भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन रोहित और कोहली  को लेकर बड़ा बयान दिया है. फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार वॉन ने इस पर जोर दिया कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत चाहिए तो रोहित और कोहली को अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा. उन्‍होंने कहा- 

भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की जरूरत है, जो बड़े रन बनाएं और अपने बेस्‍ट फॉर्म में लौटें. मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे, लेकिन मुझे डर है कि वे ऐसा नहीं करेंगे. 

मजबूत मानसिकता के साथ ऑस्‍ट्रेलिया जाना होगा

वॉन का कहना है कि कि सीनियर खिलाड़ियों के तौर पर उनसे बल्लेबाजी की अगुआई करने की उम्मीद की जाती है, मगर वो उस उम्र में पहुंच चुके हैं, जहां उनके खेल में दरारें दिखनी शुरू हो गई है. वॉन ने कहा- 

 जब आप ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना करते हैं, जो अपने घर में खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है तो आपको मजबूत तकनीक और शानदार मानसिकता के साथ यहां पहुंचना होगा. 

कोहली की फॉर्म पर वॉन का कहना है कि मिचेल सेंटनर की फुल टॉस जो उन्‍होंने मिस किया, वो कोहली नहीं है. आप एक ऐसे खिलाड़ी को देख रहे हैं , जो इस समय संघर्ष कर रहा है. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Mega Auction 2025 : भारत के बाद किस देश के सबसे अधिक खिलाड़ियों का ऑक्शन में नाम, पूरी लिस्ट आई सामने

IPL Auction 2025 में युवराज सिंह, कैफ और तेंदुलकर ने भी किया रजिस्टर, जानिए कितनी है इनको शामिल करने की रकम ?

Sarfaraz Khan : न्यूजींलैंड के सामने 150 रन की मैराथन पारी खेलने वाले सरफराज खान ने आईपीएल ऑक्शन में किया रजिस्टर, जानिए कितना है बेस प्राइस?