धोनी के इस साथी पर IPL नीलामी में बरसेंगे करोड़ो, 92 रनों की पारी में छक्कों की बारिश कर टीम को बनाया चैंपियन

धोनी के इस साथी पर IPL नीलामी में बरसेंगे करोड़ो, 92 रनों की पारी में छक्कों की बारिश कर टीम को बनाया चैंपियन

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए महा नीलामी का मंच तैयार हो चुका है. जिसके लिए सभी फ्रेंचाईजी ने कमरकस तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुँच भी गए हैं. हालांकि नीलामी बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को होनी है लेकिन धोनी रणनीतियों पर अमली जामा पहनाने के लिए वहां पर है कि किस खिलाड़ी को चुनना है और किस पर बड़ा दांव खेलना है. इसी बीच धोनी के ही एक साथी ने न्यूजीलैंड में बल्ले से कहर बरपा डाला और 92 रनों की पारी खेलते हुए अपने टीम को खिताब भी दिला डाला.

सैंटनर ने बरसाए छक्के 
जी हां, न्यूजीलैंड में खेली जाने वाले सुपर स्मैश टी20 लीग का फाइनल मुकाबला नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट और कैंटबरी के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के लिए न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने छक्कों की बारिश कर डाली. मिचेल ने 40 गेंदों पर 9 छक्के और 4 चौके की मदद से बनाए. यानी 230 की स्ट्राइक रेट से 92 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. इसमें मिचेल के अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज कैटीन क्लार्क ने भी 71 रनों की पारी से टीम को शुरुआती मूमेंटम  दिलाया, जो मिचेल के लिए अंत में काम आया.

161 रन पर सिमटी कैंटबरी 
इस तरह 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंटबारी की टीम फाइनल मुकाबले में 161 रनों पर ढेर हो गई और उसे 56 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. कैंटबरी की तरफ से सबसे अधिक 44 रन मैट हेनरी ही बना सके. जबकि नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के लिए सबसे अधिक 3-3 विकेट टिम साउथी और ईश सोढ़ी ने लिए. इसके अलावा एक विकेट मिचेल सैंटनर ने भी चटकाया.