ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड्स में मिचेल स्टार्क का बोलबाला, जीता यह सर्वोच्च मेडल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड्स में मिचेल स्टार्क का बोलबाला, जीता यह सर्वोच्च मेडल

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे बड़े अवॉर्ड एलन बार्डर मेडल से नवाजा गया. मिचेल स्टार्क यह अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बने. महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर को टॉप इमर्जिंग ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर चुने जाने पर बेलिंडा क्लर्क अवार्ड दिया गया. ये दोनों पहली बार यह सम्मान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बने हैं. यह अवार्ड पिछले एक साल में खेल के सभी फार्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. यह अवार्ड किसको दिया जाए इसका फैसला मीडिया और अंपायरों के जरिए वोटिंग करा कर किया जाता है. इन अवार्ड विजेताओं की घोषणा 29 जनवरी 2022 को की गई.

स्टार्क का जलवा
इस अवार्ड को जीतने की रेस में स्टार्क एक वोट से मिशेल मार्श से आगे रहे. मिचेल स्टार्क को 107 वोट मिले और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श को 106 वोट ही मिल पाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 72 वोट मिले. मिचेल स्टार्क से पहले इस अवार्ड को जीतने वाले तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस थे. अब इस सूची में तेज गेंदबाज के रूप में स्टार्क का भी नाम शामिल हो गया है.

स्टार्क का शानदार प्रदर्शन

महिला क्रिकेटर गार्डनर को बेलिंडा क्लार्क अवार्ड

महिला ऑलराउंडर क्रिकेटर एशले गार्डनर को बेलिंडा क्लार्क अवार्ड दिया गया है. गार्डनर ने अपने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को कई अहम मुकाबले में जीत दिलाई. पिछले सीजन गार्डनर ने 10 पारियों में 35.1 के औसत से 281 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक और 11 विकेट का अहम योगदान दिया. हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार टी20 मैच में नाबाद सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. गार्डनर को 54 वोट मिले. इसके अलावा दूसरे नंबर पर बेथ मूनी को 47 और एलिसा हीली को 39 वोट मिले जो तीसरे स्थान पर रहीं.