8 साल तक IPL मिस करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को नहीं है दुख, बोले- 99 टेस्ट खेल चुका हूं...

8 साल तक IPL मिस करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को नहीं है दुख, बोले- 99 टेस्ट खेल चुका हूं...
lbw की अपील करते मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

मिचेल स्टार्क 99 टेस्ट खेल चुके हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले टेस्ट में वो 100 टेस्ट पूरे कर लेंगे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है. मिचेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें आईपीएल के इतने साल मिस कर कोई दुख नहीं है. स्टार्क ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपने परिवार संग समय बिताया और अब करियर में 100वां टेस्ट खेलने के बेहद करीब है. ऐसे में अगर उन्हें वापस जाकर कुछ बदलना भी पड़ा तो भी वो पीछे नहीं जाना चाहेंगे. 

रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली नहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस दिग्गज क्रिकेटर को चुना अपना टेनिस डबल पार्टनर

मैं कुछ भी पीछे जाकर नहीं बदलना चाहूंगा: स्टार्क

स्टार्क ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा कि, टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे मुश्किल फॉर्मेट है. मुझे जो मौके मिले उसका मैं शुक्रगुजार हूं. इन सालों में मैंने फ्रेंचाइज क्रिकेट काफी मिस किया है. ऐसे में मुझे बिल्कुल दुख नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 टेस्ट खेलने के लिए मुझे मेरा शरीर और बेहतर रखना था. इस दौरान मैंने अपनी पत्नी एलीसा हिली के साथ समय बिताया. यही कारण है कि मैंने इन सब चीजों को क्यों चुना. अब इन चीजों से मैं खुश हूं. मैं 100 टेस्ट खेलने के बेहद करीब हूं. ऐसे में इन चीजों को अगर मैं पीछे मुड़कर देखूंगा तो भी मैं इसे बदलना नहीं चाहूंगा. 

बता दें कि स्टार्क ने साल 2016 से लेकर 2023 तक आईपीएल सीजन मिस किए. उन्होंने इस दौरान अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया. लेकिन 2024-25 सीजन को मिलाकर उन्होंने आईपीएल नीलामी में कुल 36.5 करोड़ रुपए कमाए.

स्टार्क ने इस दौरान अपने बॉलिंग पार्टनर्स को याद किया और कहा कि, मैं पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा हुआ हूं. दोनों दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं. उनके साथ सीखना और आगे बढ़ना हमेशा ही शानदार रहा है. ये दोनों मेरे गेम में काफी सुधार लेकर आए हैं.