महिला टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj Retirement) ने 23 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. इस सफर के दौरान मिताली ने अपने अपने करियर में सबकुछ हासिल किया. मगर वह एक सपना पूरा नहीं कर सकी. मिताली (Mithali Raj) ने अपने करियर के दौरान 6 बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. मगर वह एक बार भी ट्रॉफी को नहीं चूम सकी. इस तरह मिताली ने अब अधूरे सपने के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है.
मिताली ने आगे कहा, "तिरंगे का प्रतिनिधित्व और इस मौके को पाना मैं कभी नहीं भुला पाऊंगी. मुझे लगा कि यही सही समय है जब मैं अपने करियर पर पर्दा डाल सकती हूं. टीम सही लोगों के हाथों में हैं जहां कई युवा टैलेंटेड खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है. मैं यहां बीसीसीआई और जय शाह का समर्थन देने के लिए शुक्रियाअदा करना चाहती हूं. मुझे पहले एक खिलाड़ी और फिर बाद में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में सपोर्ट किया गया."