मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्‍यक्ष, राजीव शुक्‍ला और अरुण धूमल समेत इन दिग्‍गजों को भी मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्‍यक्ष, राजीव शुक्‍ला और अरुण धूमल समेत इन दिग्‍गजों को भी मिली बड़ी जिम्‍मेदारी
विराट कोहली और मिथुन मन्‍हास

Story Highlights:

मिथुन मन्‍हास बीसीसीआई के नए अध्‍यक्ष.

मिथुन मन्‍हास विराट कोहली के पहले कप्‍तान रह चुके हैं.

Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्‍तान मैच की कब और कहां देखें Live Streaming

वहीं राजीव शुक्‍ला को एक बार फिर बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष और देवजीत सैकिया को सचिव चुना गया. प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया है. रघुराम भट्ट को बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष की जिम्‍मेदारी मिली है. उन्‍होंने प्रभतेज भाटिया की जगह ली है, जो इसी साल जनवरी में कोषाध्‍यक्ष बने थे. जयदेव शाह को अपेक्‍स काउंसिल में मेंबर चुना गया है. अरुण धूमल और एम. खैरुल जमाल मजूमदार को गवर्निंग काउंसिल का मेंबर चुना गया है.

कौन हैं मिथुन मन्‍हास?

मिथुन मन्‍हास के करियर की बात करें तो वह कोहली के पहले कप्‍तान हैं. भारतीय दिग्‍गज कोहली ने उनकी कप्‍तानी में ही फरवरी 2006 में लिस्‍ट ए क्रिकेट में और फिर उसी साल नवंबर में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. दिल्‍ली रणजी टीम के पूर्व कप्‍तान मन्‍हास जम्मू एंड कश्मीर टीम के प्रशासक हैं. वह शुभमन गिल वाली आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं.

मिथुन मन्हास के करियर की बात करें तो वह टीम इंडिया की कभी जर्सी नहीं पहन पाए, लेकिन घरेलू क्रिकेट के वह दिग्‍गजों की लिस्‍ट में शामिल हैं. 157 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 9714 रन हैं, जिसमें नॉटआउट 205 रन की उनकी बेस्ट पारी रही. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 45.82 का रहा. इसके अलावा 130 लिस्ट ए मैचों में 4126 रन और 91 टी20 में उनके नाम 1170 रन दर्ज हैं.