MLC 2025: वाशिंगटन फ्रीडम ने 56 गेंदों में जीता मैच, मैक्‍सवेल-नेत्रवलकर ने सिएटल ओर्कास को 82 रन पर ढेर कर टीम को दिलाई बड़ी जीत

MLC 2025: वाशिंगटन फ्रीडम ने 56 गेंदों में जीता मैच, मैक्‍सवेल-नेत्रवलकर ने सिएटल ओर्कास को 82 रन पर ढेर कर टीम को दिलाई बड़ी जीत
ग्‍लेन मैक्‍सवेल (दाएं से दूसरे)

Story Highlights:

वाशिंगटन फ्रीडम ने दो विकेट के नुकसान पर 83 रन का टारगेट हासिल किया.

ग्‍लेन मैक्‍सवेल प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

ग्‍लेन मैक्‍सवेल और सौरभ नेत्रवलकर की खौफनाक गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर क्रिकेट लीग के मुकाबले में सिएटल ओर्कास को 8 विकेट से हरा दिया. फ्रीडम ने महज 56 गेंदों में टारगेट हासिल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ फ्रीडम की टीम 9 मैचों में सात जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में 14 के साथ दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं सिएटल ओर्कास की टी 9 मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ चौथे स्‍थान पर है.

'मैं इसका इंतजार कर रहा था, अच्‍छी बॉलिंग के बावजूद...', एजबेस्‍टन टेस्‍ट में छह विकेट लेने के बाद मोहम्‍मद सिराज ने कही दिल की बात

इसी के साथ सिएटल ओर्कास ने पिछली तीन जीत का सिलसिला भी टूट गया हैं. ओर्कास ने अपने शुरुआती पांचों मैच गंवाने के बाद पिछले तीन मैचों में तीन हालिस की थी, मगर वाशिंगटन फ्रीडम ने उसे जीत की पटरी से एक बार फिर उतार दिया.

फ्रीडम के गेंदबाजों का कहर

पहले बैटिंग करने उतरी सिएटल ओर्कास ने मैक्‍सवेल और नेत्रवलकर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए. दोनों ने मिलकर ओर्कास की पूरी टीम को 17.4 ओवर में 82 रन पर ढेर कर दिया. मैक्‍सवेल ने 4 ओवर में 12 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि नेत्रवलकर ने 3 ओवर में 13 रन पर तीन विकेट लिए. जैक एडवर्ड्स ने 2.4 ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लिए. ओर्कास के लिए सबसे ज्‍यादा 48 रन हेनरिक क्‍लासेन ने बनाए. उनके अलावा ओर्कास का कोई भी बल्‍लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया.