Major League Cricket: नंबर एक की लड़ाई में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टेक्सास सुपर किंग्स को एक रन से हरा दिया. इसी रोमांचक जीत के साथ ही यूनिकॉर्न्स की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है. वहीं सुपर किंग्स की टीम 12 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर सुपर किंग्स यह मुकाबला जीत जाती तो वह टेबल टॉपर बन जाती है, क्योंकि उसका नेट रन रेट दूसरे पायदान पर मौजूद वाशिंगटन फ्रीडम से काफी बेहतर हैं.
आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा
सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी. जेवियर बार्टलेट के ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद मोहसिन ने चौका ला दिया. अगली गेंद डॉट रही और ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. आखिरी तीन गेंदों में सुपर किंग्स को 8 रन की जरूरत थी. चौथी गेंद पर केल्विन सैवेज ने सिंगल लेकर मोहम्मद मोहसिन को स्ट्राइक दी और अगली गेंद पर मोहसिन ने एक और चौका लगा दिया. आखिरी गेंद पर सुपर किग्स को जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी. बार्टलेट की गेंद पर मोहसिन ने सिंगल लिया. दूसरे रन की कोशिश में सैवेज को शॉर्ट और एलेन ने मिलकर रन आउट कर दिया और इसी के साथ यूनिकॉर्न्स की टीम ने एक रन से मुकाबला जीत लिया.