IPL 2025, Ricky Ponting : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से अलग होकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के हेड कोच बन चुके हैं. ऐसे में आईपीएल के दौरान रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के साथ सहायक कोच के रूप में काम करने मोहम्मद कैफ ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है.
मोहम्मद कैफ ने क्या कहा ?
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के साथ दिल्ली कैपिटल्स में काम करने के अनुभव को लेकर कहा,
मेरे हिसाब से पोंटिंग खुद स्वीकार करेंगे कि हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी. क्योंकि हमने जो टीम बनाई थी. गांगुली, मैं और पोंटिंग ने मिलकर ऐसा ग्रुप बनाया था कि हमें सोचना पड़ता था कि किसे बाहर रखे. अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, आर. अश्विन और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी के लिए कभी-कभी जगह नहीं बनती थी. गांगुली ने नीलामी के दौरान शिखर धवन से बात की और उनको मनाया. जिससे वह हैदराबाद की टीम से दिल्ली में ट्रेड हुए. जबकि रिकी पोंटिंग इसके पक्ष में नहीं थे.
कैफ ने आगे कहा,
गांगुली में टीम मैनेजमेंट में सभी लोगों को यकीन दिलाया कि धवन इस सीजन में 500 से अधिक रन बनाएंगे. लेकिन पोंटिंग तैयार नहीं थे. उनको लगा कि धवन का करियर समाप्त हो चुका है. उस समय वॉर्नर हैदराबाद में थे और मुझे लगता है कि वॉर्नर ने ही इन्फ्ल्युएंस किया कि धवन को मत शामिल करो. मुझे लगता है कि उन्होंने बोला होगा कि अब धवन अच्छा प्लेयर नहीं रहा. क्योंकि वो टेस्ट टीम से भी ड्रॉप हो चुके थे. लेकिन धवन पे गांगुली ने भरोस दिखाया और उन्होंने उस सीजन जमकर रन बनाए. जिससे हम फाइनल तक गए.
शिखर धवन की बात करें तो उन्होंने साल 2019 आईपीएल सीजन के साथ दिल्ली में वापसी की और 521 रन जबकि इसके बाद अगले सीजन में 618 रन बनाए. हालांकि धवन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. धवन के नाम 222 आईपीएल मैचों में 6769 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: