कप्‍तानी छिने जाने के बाद मोहम्‍मद रिजवान ने की बगावत, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से सरेआम लिया पंगा

कप्‍तानी छिने जाने के बाद मोहम्‍मद रिजवान ने की बगावत, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से सरेआम लिया पंगा

Story Highlights:

मोहम्‍मद रिजवान को पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी से हटा दिया गया.

रिजवान को कैटेगरी बी का सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया गया था.

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर मोहम्‍मद रिजवान ने कप्‍तानी छिने जाने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से खुलेआम पंगा ले लिया है. उन्‍होंने बोर्ड से बगावत कर ली है. पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने नेशनल खिलाड़ियों को दिए गए नये सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में खुद को कैटेगरी बी में जगह मिलने पर साइन करने से इनकार कर दिया है. पीटीआई के अनुसार सोर्स के अनुसार नए कॉन्‍ट्रेक्‍ट पाने वाले 30 खिलाड़ियों में से रिजवान ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर साइन नहीं किया है.

कैटेगरी बी में 10 खिलाड़ी

बोर्ड ने इस बार इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों सहित 10 खिलाड़ियों को कैटेगरी बी में रखा है. रिजवान ने हालांकि हाल ही में बोर्ड को साफ कर दिया था कि वह इस कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर तभी साइन करेंगे जब बोर्ड उनकी कुछ शिकायतों का समाधान करेगा.

रिजवान की मांगे

सोर्स ने कहा कि रिजवान की ये मांगें उन्हें वनडे टीम के कप्तान पद से हटाए जाने के बाद की गई है. रिजवान ने बोर्ड से उन्हें और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को पहले की तरह ए कैटेगरी में रखने का अनुरोध किया है और यह भी साफ किया है कि किसी को भी कप्तान नियुक्त करते समय बोर्ड को उसे अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए एक स्‍पष्‍ट कार्यकाल और समय देना चाहिए.

एक साल भी नहीं रहे कप्‍तान

रिजवान को दिसंबर 2024 के बाद से पाकिस्तान की टी20 टीम में नहीं चुना गया है. उन्हें हाल ही में वनडे टीम के कप्तान के पद से हटा दिया गया. उनकी जगह यह जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी को दी गयी है.