T20 World Cup 2024 में बुरी तरह फ्लॉप रहे मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान पहुंचते ही मचाई तबाही, 15 चौके और 2 छक्‍के के दम पर खेली तूफानी पारी

T20 World Cup 2024 में बुरी तरह फ्लॉप रहे मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान पहुंचते ही मचाई तबाही,  15 चौके और 2 छक्‍के के दम पर खेली तूफानी पारी
मोहम्‍मद रिजवान ने टी20 वर्ल्‍ड कप में एक फिफ्टी लगाई थी

Story Highlights:

मोहम्‍मद रिजवान टी20 वर्ल्‍ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे

रिजवान के बल्‍ले से चार मैचों में सिर्फ एक बार फिफ्टी निकली थी

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद घर लौटते ही पाकिस्‍तानी सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने बल्‍ले से तबाही मचा दी. उन्‍होंने 15 चौके और दो छक्‍के के दम पर 52 गेंदों पर 90 रन ठोक दिए. टी20 वर्ल्‍ड कप में रिजवान का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. उनका बल्‍ला सिर्फ कनाडा के खिलाफ चला. उन्‍होंने कनाडा के खिलाफ नॉट आउट 53 रन बनाए थे, मगर अमेरिका, भारत और आयरलैंड के खिलाफ उनका बल्‍ला नहीं चला. पाकिस्‍तान की टीम ग्रुप स्‍टेज में चार में से दो जीत और दो  हार के साथ तीसरे स्‍थान पर रही थी.

पाकिस्‍तान को अमेरिका और भारत के हाथों करारी हार का सामना करना था, जिसे वजह से उसका इस वर्ल्‍ड कप में सफल ग्रुप स्‍टेज में खत्‍म हो गया. पाकिस्‍तान टीम की काफी आलोचना हुई. रिजवान और कप्‍तान बाबर आजम के प्रदर्शन पर सवाल उठे. उन्‍हें टीम से बाहर किए  जाने की मांग होने लगी. इस सबके बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में सफर खत्‍म होने के बाद घर लौटते ही रिजवान ने अपनी बैटिंग पर काम करना शुरू कर दिया. वो पेशावर में पीसीबी इंटर क्‍लब टूर्नामेंट खेलने उतरे. शमा क्रिकेट क्‍लब की तरफ से 52 गेंदों पर 173.08 की स्‍ट्राइक रेट से 90 रन ठोककर अपनी फॉर्म दिखाई.

टी20 वर्ल्‍ड कप में उनके प्रदर्शन की बात करें तो नई टीम अमेरिका के खिलाफ वो महज 9 रन बना पाए थे. पाकिस्‍तान ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबला सुपर ओवर में गंवा दिया था. भारत के खिलाफ उन्‍होंने 70.45 की स्‍ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 31 रन  रन बनाए थे. पाकिस्‍तान को भारत ने छह रन से धूल चटा दी थी. कनाडा के खिलाफ रिजवान ने फॉर्म में वापसी की, मगर आयरलैंड के खिलाफ उनके बल्‍ले से महज 17 रन ही निकले.

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट