शमी ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को लताड़ा, कहा - मैं अपनी फिटनेस को...

शमी ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को लताड़ा, कहा - मैं अपनी फिटनेस को...
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी (Photo: ITG)

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर तेज गेंदबाज शमी

शमी ने सेलेक्टर्स पर साधा निशानना

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी उड़ान भर चुके हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बाहर रहने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का नाम लिए बिना उनको सुनते हुए कहा कि फिटनेस अपड़ेट लेने के लिए अपड़ेट तो मांगनी पड़ती हैं ना और ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है कि कौन किसको क्या अपड़ेट देगा और क्या करेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी खेले, आईपीएल खेला, दलीप ट्रॉफी के मैच खेले तो लगातार खेल रहा हूं. उसके बाद भी मैं अभ्यास कर रहा हूं तो ऐसा नहीं है कि मैं आउट ऑफ टच हूं. प्रैक्टिस को चल ही रही है और जब मैच खेलना होगा खेलेंगे. बाकी फिटनेस अपड़ेट लेने के लिए अपड़ेट तो मांगनी पड़ती हैं ना और ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है कि कौन किसको क्या अपड़ेट देगा और क्या करेगा.

शमी एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से रहे दूर

शमी की बात करें तो साल 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मे जब टीम इंडिया हारी तो उसके बाद शमी के एंकल मे इंजरी निकलकर सामने आई थी. शमी ने एंकल की सर्जरी करवाई तो रिहैब के दौरान उनके घुटने में भी समस्या आ गई थी. इसके चलते शमी एक साल से अधिक समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे और अब लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया में अभी तक उनकी वापसी नही हुयी है.

शमी का कैसा है करियर ?

शमी के करियर की बात करें तो भारत के लिए 64 टेस्ट मैचों मे उनके नाम 229 विकेट दर्ज हैं जबकि 108 वनडे मैचों मे शमी के नाम 206 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 साल के हो चुके शमी अभी तक 27 विकेट ले चुके हैं. शमी अब बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी का आगामी सीजन खेलते नजर आएंगे.