Shami, IND vs AUS : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! ऑस्ट्रेलिया दौरे से मोहम्मद शमी के बाहर होने का मंडराया संकट, सामने आई बड़ी अपडेट

Shami, IND vs AUS : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! ऑस्ट्रेलिया दौरे से मोहम्मद शमी के बाहर होने का मंडराया संकट, सामने आई बड़ी अपडेट
Mohammed Shami

Highlights:

Mohammed Shami : शमी की वापसी पर आई बुरी खबर

Mohammed Shami : ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं शमी

Mohammed Shami : भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर टीम इंडिया के लिए बुरी अपडेट सामने आई है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी के फिट होकर वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा और शमी नवंबर माह में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो सकते हैं. 

शमी के घुटने में आई सूजन 


शमी की चोट पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को अपडेट देते हुए बताया,

शमी अच्छी लय में तेज गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन एनसीए में गेंदबाजी अभ्यास के दौरान उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई है. जिससे इस तेज गेंदबाज की वापसी ने अब छह से आठ सप्ताह का समय और लग सकता है. 


आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद शमी ने एकिलीस टेंडन की सर्जरी करवाई थी और इसके बाद से वह एनसीए में रिहैब प्रोग्राम से गुजर रहे हैं. सूत्र ने आगे कहा, 

शमी ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी थी और वह वापसी की राह पर नजर आने लगे थे. लेकिन हाल ही में उनके घुटने की चोट फिर से उबर आई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर निगरानी रख रही है और इसे ठीक होने में फिर से काफी समय लग सकता है. 

भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं शमी 


34 साल के शमी की बात करें तो पिछले साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. शमी के इसी माह वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. वह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते थे. लेकिन उनकी चोट फिर से उबरने पर अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी के संकट बदल मंडराने लगे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा. शमी अभी तक भारत के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.