विराट के कप्‍तानी छोड़ने से भावुक हुए मोहम्‍मद सिराज, सोशल मीडिया पर कही दिल की बात

विराट के कप्‍तानी छोड़ने से भावुक हुए मोहम्‍मद सिराज, सोशल मीडिया पर कही दिल की बात

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी. इसके एक दिन बाद कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी ही कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक भावुक पोस्ट किया है. सिराज ने पोस्ट में विराट को सुपर हीरो बताया और साथ ही हमेशा अपना कप्तान मानने की बात कही. मोहम्मद सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली के नेतृत्व में खेल चुके हैं.


अपने कप्तान के लिए सिराज का भावुक पोस्ट

विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद, मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "आप मेरे सुपर हीरो हैं, मुझे आपसे मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए पूरी तरह से आपका आभार व्यक्त नहीं कर सकता. आप हमेशा मेरे मार्गदर्शक बड़े भाई रहे हैं. इतने सालों तक मुझ पर विश्वास करने के लिए और मेरे सबसे बुरे दिनों में भी मुझमें अच्छाई देखने के लिए धन्यवाद. आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे किंग कोहली."

विराट की कप्तानी में शुरू किया सफर

27 वर्षीय मोहम्मद सिराज विराट कोहली से बेहद लगाव रखते हैं. वे उनका काफी सम्मान भी करते हैं. मोहम्मद सिराज को विराट कोहली की कप्तानी में भारत के लिए खेलने का मौका मिला. सिराज ने एकदिवसीय और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में विराट की ही कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. मोहम्मद सिराज ने 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. यह एक टी20 मुकाबला था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेला गया था. सिराज इसके बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कोहली की अगुवाई में ही खेले. मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की कप्तानी में 8 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 27.04 की औसत से 23 विकेट चटकाए है.