'कमरे में रोता और फिर मंगेतर से बात करता' मोहम्मद सिराज ने बताया पिता के निधन का दर्द कैसे झेला

'कमरे में रोता और फिर मंगेतर से बात करता' मोहम्मद सिराज ने बताया पिता के निधन का दर्द कैसे झेला

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय पिता की मौत से लगे झटके के बार में दिल खोलकर बात की है. उनका कहना है कि वह कमरे में बैठकर रोया करते थे. तब कोविड-19 के चलते पूरी टीम बायो बबल में थी और वे अकेले पड़ गए थे. मोहम्मद सिराज के पिता का नवंबर 2020 में बीमारी के चलते देहांत हुआ था. तब सिराज उनसे दूर थे और टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे. कोरोना की पाबंदियों के चलते वे भारत नहीं आ सके थे और अंतिम संस्कार का हिस्सा नहीं बन सके. उस दौरे पर भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी और सिराज टीम इंडिया की कामयाबी के बड़े किरदार साबित हुए थे.

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी पॉडकास्ट में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में कोई भी खिलाड़ी दूसरे के कमरे में नहीं जा सकता था तो हम वीडियो कॉल पर बात करते थे. लेकिन श्रीधर सर अक्सर कॉल करते थे और पूछा करते थे कि मैं कैसा हूं, क्या मैंने खाना खाया. मेरी मंगेतर भी मुझसे फोन पर बात किया करती थी. मैं कभी फोन पर नहीं रोया लेकिन ऐसे मौके आए जब मैं कमरे में रोता था और उसके बाद उससे बात करता.'

रवि शास्त्री ने कैसे की सिराज की मदद

 

सिराज ने उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे. उन्होंने कहा, 'जब अब्बू थे तब काफी मजा किया करता था क्योंकि वह मेरी कामयाबी चाहते थे. उन्हें मुझ पर काफी गर्व होता था. मैं हमेशा अब्बू के सामने अच्छा खेलना चाहता था और ऐसा हुआ भी लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा ऐसा करना चाहता था.' 

 

ये भी पढ़ें

जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा

बड़ी खबर: टीम इंडिया की लगातार दूसरे WTC Final में एंट्री, जानिए बिना अहमदाबाद टेस्ट जीते कैसे हुआ यह चमत्कार

भारत में ODI क्रिकेट पर छिड़ी बहस, रवि शास्त्री बोले- छोटा करो, दिनेश कार्तिक ने कहा- आखिरी बार होगा 50 ओवर का वर्ल्ड कप