यही दुनिया तुझे गाली देगी... मोहम्मद सिराज का खुलासा, भारतीय टीम में एंट्री करते ही मुझे धोनी ने दी थी सबसे बड़ी सीख

यही दुनिया तुझे गाली देगी... मोहम्मद सिराज का खुलासा, भारतीय टीम में एंट्री करते ही मुझे धोनी ने दी थी सबसे बड़ी सीख
सिराज और एमएस धोनी

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज ने धोनी की तारीफ की है

सिराज ने कहा कि धोनी ने मुझे लोगों की बातों पर ध्यान न देने के लिए कहा था

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार धांसू गेंदबाजी कर रहे हैं. सिराज को उनकी आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इस बीच सिराज ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सिराज ने बताया कि कैसे धोनी ने उन्हें टीम इंडिया में घुसते ही करियर की सबसे बड़ी सीख दी थी.

धोनी ने दिया था ज्ञान

सिराज ने बताया कि जब मेरी टीम इंडिया के भीतर एंट्री हुई थी तब एमएस धोनी ने मुझे कहा था कि, लोग क्या कह रहे हैं इसपर ध्यान नहीं देना. जब तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे तो पूरी दुनिया तुम्हारा साथ देग. लेकिन जब नहीं करोगे तो यही लोग तुम्हें गाली देंगे.

सिराज हुए थे ट्रोल

बता दें कि मोहम्मद सिराज जब टीम के लिए खराब प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ता है. ऐसे में सिराज ने यही कहा कि जब मैं अच्छा करता हूं तो आप मेरी तारीफ करो लेकिन जब बुरा करता हूं तो आप मेरा साथ दो. सिराज ने बताया कि, फैंस काफी बुरी तरह ट्रोल करते हैं. एक मैच में आपने अच्छा किया तो आपको तारीफ मिलती है लेकिन अगले मैच आप अच्छा नहीं करते हैं तो वो आपकी गेंदबाजी पर सवाल उठते हैं. कई लोग तो यहां तक कह देते हैं कि जाओ अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ. इस दौरान ऐसा लगता है कि एक मैच में आप हीरो हो और फिर अगले मैच में जीरो.

मुझे दुनिया की परवाह नहीं

सिराज ने बताया कि, अब मुझे दुनिया की परवाह नहीं कि लोग क्या कह रहे हैं. मेरे लिए मेरे साथी खिलाड़ी और मेरा परिवार जरूरी है. दूसरे क्या कह रहे हैं कि इसकी मुझे परवाह नहीं. बता दें कि सिराज की धांसू गेंदबाजी की बदौलत ही भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई.